Wednesday, June 28, 2017

किस पेड़ की पूजा से मिलता है क्या फायदा

*किस पेड़ की पूजा से मिलता है क्या फायदा*

किस पेड़ की पूजा से मिलता है क्या फायदा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ विशेष पेड़-पौधों की पूजा करने से हमारी कुंडली के दोष तो दूर होते ही हैं साथ ही जीवन की अनेक परेशानियों से छुटकारा भी मिल सकता है। आइये जानते है किन पेड़-पौधों की पूजा से हमें क्या फायदा हो सकता है।

तुलसी – जिस घर में रोज़ तुलसी के पौधे की पूजा होती है, देवी लक्ष्मी उस घर को छोड़कर कहीं नहीं जाती। वहां हमेशा सुख-समृधि बनी रहती है।

पीपल – हिन्दू धर्म में पीपल को पूजनीय वृक्ष माना गया है। इसकी पूजा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है, साथ ही भगवान विष्णु की कृपा भी प्राप्त होती है।

नीम – इसकी पूजा करने से कुंडली के सभी दोष दूर होते हैं व रोगों से छुटकारा भी मिलता है। परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।

बरगद – इसे बड़ व वट वृक्ष भी कहते है। इसकी पूजा से महिलाओं का सौभाग्य अखंड रहता हैं व संतान संबंधी समस्याएं भी दूर होती है। ये बहुत ही पवित्र पेड़ है।

आंवला – इस पेड़ की पूजा से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और पूजा करने वाले को धन संबंधी कोई समस्या नहीं होती। उसे हर क्षेत्र में सफलता मिलती है।

बिल्व – इस पेड़ के पत्ते व फल भगवान शिव को अर्पित किए जाते हैं। इसकी पूजा से नौकरी में प्रमोशन के योग बनते हैं व अकाल मृत्यु से रक्षा होती हैं।

अशोक – इस की पूजा से सभी प्रकार के रोग-शोक दूर होते हैं व पारिवारिक जीवन सुखी होता है। किसी विशेष कामना पूर्ति के लिए भी इसकी पूजा की जाती है।

केला – जिन लोगों की कुंडली में गुरु संबंधित दोष होते हैं, वे यदि इस पेड़ की पूजा करें तो उन्हें लाभ होता है। इसकी पूजा से विवाह के योग भी शीघ्र बनते हैं।

शमी – इस पेड़ की पूजा से शत्रुओं पर विजय मिलती हैं व कोर्ट केस में सफलता मिलने के योग बनते हैं। दशहरे पर इसकी विशेष पूजा की जाती है।

लाल चन्दन – सूर्य से संबंधित गृह दोष दूर करने के लिए लाल चंदन के पेड़ की पूजा विधि-विधान से करनी चाहिए। इससे प्रमोशन होने के योग भी बनते हैं।

Friday, June 16, 2017

Recall dream to make life powerful

I had mentioned a few days back on posting about tips to improve dream re call. Once again all of us dream. But our ability to remember and recall our dream fades over a period of time or isnt really developed. Here are some simple tips to help you remember your dreams. (Dreams are important messengers and bring valuable guidance and healing. More so, dreams are free tools available to us for healing. So those of you who feel, you cant afford healing sessions or workshops, learn how to harness the power of your dreams and start working with this wonderful night time oracle.

Few of the many tips to improve dream re call :-

(1) Before going to bed, set the intention to remember your dreams.
(2) Avoid using an alarm clock. Train your body to wake you up instead. The sound of the alarm clock can abrupt the dream process
(3) Set an intention for the night (what you want to dream about - want some guidance, need a healing or just visit some places or have fun)
(4)Having set your intention, make sure you have the means to honor it. Keep pen and paper (or a tape recorder) next to our bed so you are ready to record something when you wake up
(5)If you still don’t have a dream, write something down anyway: whatever is in your awareness, including feelings and physical sensations. You are catching the residue of a dream even if the dream itself is gone. And as you do this, you are saying to the source of our dreams, “I’m listening. Talk to me.”

Keep Dreaming !!

Ref: Ms Nanwani