मेष
|
आपके लिए यह महीना प्रणय सम्बन्धो में बिखराव लाएगा. पढाई में रूकावट आ सकती हैं. वैवाहिक जीवन भी तनावपूर्ण रहेगा. संयम एवं धैर्य अपनाये. नौकरीपेशा के पद में मान सम्मान . प्रियजनों के साथ अहंकार त्याग देंगे तो खुशहाली आपके साथ रहेगी.
|
वृषभ
|
आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी लेकिन सावधान रहे की इससे अहंकार का रूप न मिले. काम और व्यवसाय ले लिए उत्तम महीना हैं. पारिवारिक जीवन खास मधुर रहेगा और पैसे की स्थिति भी मज़बूत रहेगी. खेल कूद एवं स्पोर्ट्स में रूचि बढ़ेगी. मेडल मिल सकता हैं. सट्टेबाज़ी से बचे. ऑफिस में तनाव रहेगा. धार्मिक यात्रा हो सकती हैं. खर्चे पर नियंत्रण रखे.
|
मिथुन
|
शिक्षा या ट्रेनिंग से जुड़े लोगों के लिए बढ़िया महीना. आप जो बोलेंगे वही होगा और आपका फैन बेस बढ़ेगा. बिज़नेस से जुड़े लोगों के लिए अत्यधिक उत्तम महीना नए सूत्र बनाने का, काम को बढ़ाने का. छात्रों को परीक्षा में सफलता मिलेगी. नया घर या प्रॉपर्टी बनने का योग प्रबल. गलत संगत से बचे. पति या पत्नी से सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे और घर में रौनक का माहौल रहेगा. सेहत का ध्यान रखे.
|
कर्क
|
स्वाभिमान बढ़ेगा और अपना कार्य करने की इच्छा जाग्रत होगी. अपनी वाणी में नम्रता रखे नहीं तो झगड़ा पक्का होगा. संघर्ष से जूझने की शक्ति आएगी. मान्सिव तनाव रहेगा. योग और मैडिटेशन करते रहे. आध्यात्मिक संस्था से जुड़ेंगे तो मैं को शांति मिलेगी. विदेश यात्रा का प्रबल योग. आय के नए साधन बनेंगे.
|
सिंह
|
काम और ज़िम्मेदारी का बोझ बढ़ जायेगा. अपने को तैयार रखे. माता पिता से सम्बन्ध मधुर रखे अन्यथा घर में बहुत कहा सुनी हो सकती हैं. गुस्से पर काबू रखना बहुत ज़रूरी होगा. इस महीने आपके खून में गर्मी अधिक रहगी जो काम और आत्मीय रिश्तों दोनों को नुकसान पंहुचा सकती हैं. किसी तीर्थ स्थान की यात्रा करे. दान पुण्य करे. लाभ होगा.
|
कन्या
|
आपकी किस्मत इस माह चमकने वाली हैं. परिश्रम से काम करेंगे तो धन और प्रसिद्धि की बरसात होगी. कुछ समय ध्यान
में लगाये जिससे आपकी आध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ेगी, ऑरा में बैंगनी रंग का विकास होने से हर दिशा से सफलता आपके कदम चूमेगी. प्रेम सम्बन्ध बनेगा. अपने बॉस और सीनियर्स के साथ कंधे मिलके चलिए, देखिये आपकी कितनी जल्दी पदोन्नति होगी. स्त्र्र वर्ग अपनी सेहत का ध्यान रखे.
|
तुला
|
दिमाग में अजीब अजीब से ख्याल आते रहेंगे जितना वास्तविक जीवन से मेल नहीं होगा, अपने चंचल, भ्रमित दिमाग पर नियंत्रण पाये. अपनी सीमाओ में रहके भौतिक सुखों की कामना रखे. पति या पत्नी से कश्मकश रहेगी, दूरियां बढ़ेगी. प्रयत्न करके साथ मधुर पल बिताये जिससे रिश्ते विषैले न हो. बच्चों की पढाई पर ध्यान दे. उनका फोकस हिल हुआ हैं. इस माह को सावधानी से पार करे.
|
वृश्चिक
|
मिला जुला महीना रहेगा. पडोसी और मित्र सहायता करेंगे. मेल जोल बढ़ेगा. कार्य क्षेत्र में प्रतियोगिता का भाव रहेगा. अपना काम समय पर और निष्ठां से करते रहिये. बेकार के खर्चे बढ़ेंगे. आप कभी बहुत आत्मविश्वास अनुभव करेंगे और कभी एकदम स्फूर्ति में कमी. नियमित व्यायाम करे, हंसी मज़ाक का माहौल बनाये रखे, नया प्रोजेक्ट शुरू हो सकता हैं.
|
धनु
|
इस माह मस्ती और रोमांस का माहौल हैं. चिंताएं छोड़के अपने आप को बहने दे और समय को एन्जॉय करें, सीमा में रहके. अपने मित्रों और रिश्तेदारो के साथ घूमने पर्यटन के अवसर आएंगे. ऑफिस में आपके खिलाफ अगर कोई षड़यंत्र रच रहा हैं कुछ समय से तो उसकी भारी हार होगी. दांपत्य जीवन बेहद सुखी और प्यार से भरपूर.
अपने सपनो को अंजाम दे. शुभ माह.
|
मकर
|
अपना घर बनने क सपना बहुत शीघ्र पूरा होगा. नया वहां भी ले सकते हैं. घर में पत्नी और स्त्री वर्ग आपको सुख देगा. हर पार्टी में आप ही चमकेंगे. वैवाहिक जीवन में कुछ उतराव चढ़ाव रहेंगे. कार्य में ज़रूरत से ज़्यादा म्हणत करने पर ही फल मिलेंगे.
|
कुम्भ
|
विदेश जाने का योग उच्च शिक्षा अथवा कार्य के लिए. घर में टकराव और क्लेश की स्थिति. कृष पर नियंत्रण रखे. कोई नयी हॉबी क्लास से जुड़े और अपने को व्यस्त रखे. लेखन कार्य में सफलता. अगर अपना काम हैं तोह अपने वर्कर्स के साथ सहयोग दे. नौकरीपेशा के लिए अछा माह. नए मौके मिलेंगे. उत्साह से उन्हें पूरा करे.
|
मीन
|
बिज़नेस पक्ष के लिए अत्यधिक सफलता. नए काम बनेंगे और किस्मत चमकेगी नए ग्राहक बनने में. आपका व्यक्तित्व नए लोगो को आकर्षित करके आपके संपर्क में लाएगा. यह आगे जेक फायदा देंगे इसलिए अपना नेटवर्क बढ़ाये. अच्छी पुस्तके पढ़े और अपना ज्ञान का प्रकाश चारो और फैलाये. शांति हर क्षेत्र में आपके साथ रहेगी, घर में, काम पर. अपने शरीर को थकान से बचाये.
|
Astrorrachita Divinations is the Complete solution at one point for LIFE,PROFESSIONAL AND PERSONAL COACHING THROUGH DIVINATION SCIENCES. Spiritual Guidance tools available : Vedic and K.P. Astrology, Tarot Card Reading and Healing, Astro-Numerology, Palmistry,Vastu-Shastra (Residential and commercial), I-Ching, Angel Guidance and Chakra Balancing
Wednesday, September 10, 2014
Forecast for September 2014 by Astrorrachita
Tuesday, September 02, 2014
I have nothing more to give...Narendra Modi on Bhagvat Gita In Japan
Narendra Modi gifts Gita to Japanese emperor, takes a dig at 'secular friends' http://timesofindia.indiatimes.com/india/Narendra-Modi-gifts-Gita-to-Japanese-emperor-takes-a-dig-at-secular-friends/articleshow/41530900.cms via @timesofindia
Www.astrorrachita.in
Thursday, August 28, 2014
Lobh or greed is the greatest sin
हमारे शास्त्रों ने लोभ को ही समस्त पाप वृत्तियों का कारण कहा है। महापुरुषों ने तो यहाँ तक कह दिया है कि,
कामी तरे क्रोधी तरे, लोभी की गति नाहीं
अर्थात कामी के जीवन में भी बदलाव सम्भव है, क्रोधी व्यक्ति भी एक दिन परम शांत अवस्था को प्राप्त कर सकता है मगर लोभी व्यक्ति कभी अपनी वृत्तियों का हनन कर इस संसार सागर से टार जाए यह असम्भव है।
जिस व्यक्ति की लोभ और मोह वृत्तियाँ असीम हैं उस व्यक्ति को कहीं भी शांति नहीं मिल सकती। बहुत कुछ होने के बाद भी वह खिन्न, रुग्ण, और परेशान ही रहता है। लोभी अर्थात वो मनुष्य जिसे वहुत कुछ पाने की ख़ुशी नहीं अपितु थोडा कुछ खोने का दुःख है। अत: बहुत लोभ से बचो यह आपको बहुत पापों से बचा लेगा।
Wednesday, August 27, 2014
FENG SHUI AND ROMANCE BUILDING
1. ENTRY WAY: Place a romantic picture or an Amathyst lamp to the right side of the Entry door. The date/spouse will look towards right first upon entering and this sets the mood for romance.
2, SOFA/COUCH SETTING- Sit at 90 degrees to each other since body language is a very important part of aura matching and passion striking up.
On both sides of bed place night tables of equal height. This keeps the mutual energy flows between the 2 brains on equal level.
3.VISUAL ART- Try to have figurines or pictures always in duets or couples. Arrange them subtly with soft focal lights on them to take the conversations and mental processes to feelings of being together rather than single.
4. LEAVE SPACES- Yes this is a very secretive but effective means to let the relationship slip nicely into your life. Leave your drawers and bookshelves empty and this subconsciously allows external forces like a new partner to enter your life.
5. COLORS AFFECT YOUR BLOOD FLOW : chocolate brown, rich burgundy and tranquil tones of blue or purple are ideal for passion of the permanent kind.
HAPPY CONJOINING
www.Astrorrachita.in
Tuesday, August 26, 2014
Tuesday, July 01, 2014
Friday, June 13, 2014
Dining Room Vastu - Lets eat our way to a great Life!!
- DINING ROOM in West of house/office is best.
- the head of the family while eating should face east while other mebers can face the East, west or North. No member should face the South because it can cause small disputes.
- The entrance to dining room should be from East, West or North
- Shape of Dining table should NOT be oval, round or triangular. It should be square or rectangular. The Dining table should not touch the wall.
- Water should be in NE of Dining Room/area.
- Wash basin is best located in NW or SE
- The color scheme should be yellow based as it invokes the "UDARAGNI" or Digestive fires and helps better the metabolism of the residents eating in the area.
- Pictures of flowers, foods and fruits helps the environment to be cheerful, promote healthy conversation.
Wednesday, June 11, 2014
My prediction coming true Prashna Kundali- A case study

Couple of days back I got a matchmaking case on urgent basis as fast decision had to be reached. The gun milan was 24/36, both non manglik and most importantly families knew each other and were keen to close the arranged match. My astrological analysis: Though the match was suitable as per data somehow when I did the matching with other planets(which I do in detail in case of match making) I was not convinced but i kept the doubt to myself. But I told the boy's mom that do not invest too much emotionally in this match as fate is playing strong part.
At 7PM today, they were to do final baat-cheet(discussions) so I did a PRASHNA KUNDALI(HORARY) that I normally do for my own study to know whether this match will happen or not. 09.6.14, 18:58 hrs, Delhi. The lagan is Scorpio and lagnesh Mars and though in 11th house its in akarak planet's rashi. Moon the main planet in such horary in in Papkartari yog (12th house enmeshed between malefic Rahu and saturn). The 7th hs Lord Venus is 12th to itself posited with the disruptive Ketu. 10th hs lord Sun( 10th hs causes relationships to break rather than unite) is sitting in 7th house itself. All signals pointing to a FAILED ALLIANCE.
ASTROLOGY MAGIC: the phone just rang at 7:15pm saying that AS PREDICTED BY ME, THE MATCH HAS BEEN CALLED OFF BY THE BOY AND GIRL as BOY WANTS TO GO ABROAD while Girl has India plans.
***THIS IS THE WONDER OF SCIENTIFIC AND SACRED ASTROLOGY.
Wednesday, June 04, 2014
My Monthly Astrology Column in Magazine- Print Media
.
www.Astrorrachita.in
Tuesday, January 28, 2014
Astrorrachita(Rachita) - My World of Astrology,Tarot and Life -Thoughts WWW.ASTRORRACHITA.IN: When you see Sequence of Numbers its a specific an...
When you see Sequence of Numbers its a specific angelic message
* D.Virtue