*सावधान*
*चल रहे पंचक*
🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑
🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑
☆धनिष्ठा का उतरार्ध, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उतरा भाद्रपद व रेवती इन पांच नक्षत्रों ( सैद्धान्तिक रुप से साढेचार) को पंचक कहते है. पंचक का अर्थ ही पांच का समूह है. सरल शब्दों में कहें तो कुम्भ व मीन में जब चन्द्रमा रहते है. तब तक की अवधि को पंचक कहते है. इन्ही को कहीं-कहीं पर धनिष्ठा पंचक (Dhanishtha Panchak) भी कहा जाता है
एक अन्य मत से पंचकों में धनिष्ठा नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति को अंग दोष होने का विचार किया जाता है. धनिष्ठा नक्षत्र के प्रथम आधे भाग को भी कुछ स्थानों पर शुभ नहीं समझा जाता है. पंचक में पांच कार्य करने सर्वथा वर्जित माने जाते है. इसमें
*1.दक्षिण दिशा की यात्रा*
*2.ईंधन एकत्र करना*
*3. शव का अन्तिम संस्कार*
*4. घर की छत डालना*
*5. चारपाई बनवाना*
शुभ नहीं माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन नक्षत्र समय में इनमें से कोई भी कार्य करने पर, उक्त कार्य को पांच बार दोहराना पड सकता है एक अन्य प्रसिद्ध ग्रन्थ "मुहूर्तगणपति" के अनुसार उक्त कामों के अतिरिक्त स्तम्भ बनवाना या स्तम्भ खडा करना भी इस अवधि में वर्जित होता है.
इसी प्रकार कुछ काम पंचक में करने शुभ फलदायी भी होते है . जैसे कि क़र्ज़ उतरना , दान देना , पूजा पाठ करना, बैंक में पैसा जमा करवाना
⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫
*♐
Astrorrachita Divinations is the Complete solution at one point for LIFE,PROFESSIONAL AND PERSONAL COACHING THROUGH DIVINATION SCIENCES. Spiritual Guidance tools available : Vedic and K.P. Astrology, Tarot Card Reading and Healing, Astro-Numerology, Palmistry,Vastu-Shastra (Residential and commercial), I-Ching, Angel Guidance and Chakra Balancing
Monday, February 27, 2017
पंचक panchak nakshatra in astrology what to do? Avoid?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment