अंकों के द्वारा यूं चुनें अपना सही जीवनसाथी
#Numerology #Astrorrachita #matchmaking
#न्यूमरॉलजी #जीवनसाथी #ज्योतिष #अंक ज्योतिष
अंकों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। हम जिस तारीख में जन्म लेते हैं, उसका प्रभाव हमारे भाग्य को प्रभावित करता है। हमारे परिवार, भाई, बहन, माता-पिता, दोस्त, यहां तक कि जीवन साथी की जन्मतिथि का भी असर हमारे वैवाहिक जीवन पर पड़ता है।
मुहूर्त ज्योतिष का एक मुख्य अंग है। किसी भी अच्छे मुहूर्त पर तिथि को विशेष बल दिया जाता है। क्योंकि हर तिथि का अपना महत्व है। हर नम्बर का वाइब्रेशन होता है, जिसका प्रभाव हमारे व्यक्तित्व पर और हमारे सम्बंधों पर पड़ता है।
जैसे 2 तारिख को जन्म लेने वाले व्यक्ति रोमांटिक होते हैं, वह अपने प्रेमी या जीवनसाथी की भावनाओं का ख्याल रखते हैं। 8 तारीख या मूलांक वाले व्यक्ति मेहनती होते हैं, सीरियस होते हैं, वह अपने प्रेमसम्बन्धों को वफादारी से निभाते हैं।
जानिए अपना मूलांक- तिथि को जोड़कर मूलांक और भाग्यांक बनता है, जो हमारे व्यक्तित्व और भाग्य की जानकारी देता है।
मूलांक जानने के लिए अपनी जन्मतिथि जानिए, जैसे किसी का जन्म 18.7.1980 को हुआ है तो जन्मतिथि का जोड़ (1+8)9 आपका मूलांक है जो कि मंगल का नम्बर है। 9 मूलांक वाले व्यक्ति निडर होते हैं, वह निष्कपट प्रेम करते हैं और अन्त तक अपने सम्बन्धों को निभाते हैं।
जानिए अपना भाग्यांक- भाग्यांक हमारे भविष्य के बारे में बताता है। पति-पत्नी का भाग्य एक-दूसरे से जुड़ा होता है, जिसका हमारे आने वाले भविष्य पर बड़ा असर पड़ता है। हिन्दू मान्यता के अनुसार, पत्नी, गृहणी, कन्या, घर की लक्ष्मी होती है। स्त्री-पुरुष का विवाह हिन्दू धर्म के मुताविक एक सामाजिक और पारिवारिक मान्यता है। सही जीवनसाथी का चुनाव हमारे जीवन में खुशियां लाता है।
हम दोबारा तारीख को लेते हैं, 18:05:1980। 1+8+5+1+9+8+0= 32 + 3+2= 5। 5 आपका भाग्यांक है जिसका स्वामी बुध है। 5 भाग्यांक वाले व्यक्ति बातों के धनी होते हैं। उनकी व्यापारिक बुद्धि अच्छी होती है।
अपना जीवनसाथी कैसे चुनें- जीवन साथी हमारा मित्र, हमारा सहायक होता है। सही जीवनसाथी के चुनाव के लिए विवाह के मित्र अंक जानना जरूरी है। मित्र अंक का चयन हम मूलांक द्वारा करते हैं।
मूलांक 1 जन्मतिथि -1,10,28 के मित्र अंक हैं 2,3,6,7,9 और सम अंक हैं 1,8
मूलांक 2 जन्मतिथि- 2,11,20,29 के मित्र अंक हैं 2,6,9 तथा सम अंक हैं 1,4,7
मूलांक 3 जन्मतिथि - 3,12,21,30 के मित्र अंक हैं 6,9 और सम अंक हैं 1,5
मूलांक 4 जन्मतिथि- 4,13,21,31 के मित्र अंक हैं 4,6 और सम अंक हैं 2,7,8,9
मूलांक 5 जन्मतिथि- 5,14,23, के मित्र अंक हैं 3 और सम अंक हैं 4,6,7,9
मूलांक 6 जन्मतिथि- 6,15,24 के मित्र अंक हैं 2,3,4,6,9 और सम अंक है 1
मूलांक-7 जन्मतिथि- 7,16,25 के मित्र अंक हैं 7,9 और सम अंक हैं 1,2,4,6
मूलांक-8 जन्मतिथि- 8,17,26, के मित्र अंक हैं 4,6 और सम अंक हैं 1,2,5,7,8,9
मूलांक-9 जन्मतिथि- 9,18,27 के मित्र अंक हैं 2,2,6,7,9 और सम अंक हैं 1,4
Numerology consultations and Match making available at www.AstroRrachita.In
Phone/whatsapp +91.9958067960