Friday, February 12, 2016

Basant Panchmi - Time of fortunes




सरस्वती वंदना "
--------------------
शक्ति दे हमको हे शारदा माँ ,
मन में दे विश्वास हे ज्योति माँ ,
रस्ते पे चले हम धर्म के ,
करे न कोई भूल हे जग माँ ..........

कर अज्ञान के अँधेरे को दूर माँ ,
रौशनी ज्ञान की भर दे हे जग माँ ,
रहे न बेर इस जग में कहा .......

मिटा लोभ लालच की अग्नि हे माँ ,
फुले फले सबका जीवन यहाँ ,
तेरी करुना की है ये पवन दुआ ........

मिटे जुल्म की हर दस्ता हे माँ ,
बने न पाप की नगरी यहा ,
तेरी ममता की गोद में रहे ये जहाँ ........

"ॐ शांति " माँ सरस्वती पूजन बसंत पंचमी कि बहुत बहुत शुभकामनाएँ

No comments:

Post a Comment