सरकारी
नौकरी हेतु परीक्षा फल जानना
प्रश्न कुण्डली के माध्यम से
यह जानकारी प्राप्त कर सकते है ||
उसके लिए
प्रश्न कुण्डली में
दूसरे व दसवें भाव की प्राधनता होती है ||
दशम भाव नौकरी और
द्वितीय भाव वाणी का होने के कारण नौकरी के इंटरव्यू में सहायक होता है ||
● यदि प्रश्न कुण्डली में लग्नेश लग्न में बैठा हो या दशमेश दशम को देखता हो तो ऐसी स्थिति में व्यक्ति लिखित परीक्षा पास कर लेगा ||
● यदि प्रश्न कुण्डली में दशम भाव का स्वामी लग्न में और लग्न का स्वामी दशम में बैठा हो तो ऐसा छात्र परीक्षा पास कर लेगा ||
● यदि प्रश्न कुण्डली में दशम भाव का स्वामी लग्न को या लग्नेश दशम को देखता हो तो व्यक्ति परीक्षा पास कर लेता है ||
● प्रश्न कुण्डली में लग्नेश व् दशमेश दोनों ही लग्न में हो या दोनों एक दूसरे को देखते हो छात्र प्रथम श्रेणी में पास होगा ||
● यदि प्रश्न कुण्डली में लग्नेश और दशमेश दोनों ग्रह तीसरे या ग्यारहवे भाव में स्थित हो या ग्रह एक दूसरे को देखते हो तो ऐसा व्यक्ति द्वितीय श्रेणी में पास होगा ||
● यदि प्रश्न कुण्डली में लग्नेश दशमेश दोनों ग्रह एक दूसरे से दृष्ट होकर या दोनों पाँचवे या नौवे भाव में बैठे हो तो तृतीय श्रेणी में पास होगा
● यदि दोनों ग्रह छठे आठवे या बारहवे भाव में बैठे हो तो छात्र फेल होगा ||
No comments:
Post a Comment