Tuesday, January 24, 2017

*छोटे-बड़े नुकसान से बचने के लिए*

🌷 *छोटे-बड़े नुकसान से बचने के लिए* 🌷

🙏🏻 *धर्म-ग्रंथों में ऐसी कई बातें बताई गई हैं,जिनका ध्यान हर किसी को रखना बहुत ही जरुरी होता है। ग्रंथों में तीन ऐसी परिस्थितियां बताई गई हैं,जिनमें मनुष्य को बहुत ही सोच-समझकर कदम उठाना चाहिए। इन परिस्थितियों में बिना सोचे-समझे लिए गए फैसले आपके लिए कई तरह के नुकसानों का कारण बन सकते हैं।*
🌷 *श्लोक-*
*अनालोक्य व्ययं कर्ता ह्मनर्थः कलहप्रियः।*
*आतुरः सर्वक्षेत्रेषु नरः शीघ्रं विनश्यति।।*
👉🏻 *बचे रहना चाहते हैं हर छोटे-बड़े नुकसान से तो ध्यान रखें ग्रंथों में बताई ये 3 बातें*
1⃣ *बिना सोचे-समझे खर्च करना*
*कई लोगों को पैसों का मूल्य नहीं पता होता। वे मुनाफा या सैलेरी आते ही उसे खर्च करने के बारे में सोचने लगते है। पैसा खर्च करने से पहले अपने वर्तमान के साथ-साथ भविष्य के बारे में भी सोचना बहुत ही जरुरी होता है। जो मनुष्य बिना आगे-पीछे की सोचे पैसों को हर जगह खर्च करता रहता है, उसे आगे चलकर कई परेशानियों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता ही है।*
2⃣ *हर काम में जल्दी दिखाना*
*ग्रंथों में धैर्य रखने की बात कही जाती है। जिस मनुष्य के अंदर धैर्य और शांति की कमी रहती है, वे हर काम में जल्दबाजी करते है। ऐसे में कई बार काम बिगड़ जाते हैं। किसी भी काम को करने के पहले उसके बारे में अच्छी तरह से विचार करना बहुत ही जरुरी होता है। जो मनुष्य बिना विचार किए हर काम में जल्दी दिखाता है, उसे कई तरह के नुकसानों का सामना करना पड़ता है।*
3⃣ *हर बात पर झगड़ा करना*
*कई लोग गर्म मिजाज के होते हैं। छोटी-छोटी सी बातों पर भड़क जाते हैं और लड़ने-झगड़ने  लगते हैं । छोटी-छोटी सी बातों पर गुस्सा होना या दूसरों से लड़ने लगना मनुष्य की सबसे बुरी आदतों में से एक मानी जाती है। जो मनुष्य इस तरह के स्वभाव का होता है, उसे अपनी आदत की वजह से कई बार सभी के सामने शर्मिदा होना पड़ता है। ऐसे स्वभाव की वजह से वे भविष्य में मिलने वाले कई अवसरों को भी खो देते हैं।*

Thursday, January 12, 2017

Mother mommy inside each of us

To all the mommies out there..... yes you 🤗

Ever hid in your bathroom, needing peace for just one minute, as the tears roll down your cheeks... We all have

Ever been so tired you feel like you can't function anymore and would do anything to lay down and get the rest you need... we all have

Ever sat in your car, alone, stuffing food in your face because you dont want anyone else to see or know you eat that stuff…we all have

Ever cried on the couch after you yelled at your kids for something little and felt guilty and like you're a crap mum and unworthy...we all have

Ever tried desperately to put those old jeans on because all you really want is to look in the mirror and feel good about yourself....we all have

Ever not wanted to leave the house because life is just too much to handle right now…we all have

Ever called out for pizza again because dinner just didn’t happen the way you wanted it to… we all have

Ever felt totally alone, whether in a room by yourself or standing in a crowd...we all have

So here's the thing.....
You are enough.
You are important.
You are worthy.

This is a phase of life for us.
This is a really really hard, challenging, crazy phase of life.

In the end it will all be worth it. But for now it’s hard......    And it's hard for so many of us in many different ways.

We don't always talk about it, but it's hard and know this...... it's not just you.

You are enough.
You are doing your best.

Those little eyes that look up at you - they think you are perfect.
They think you are more than enough.

Those little hands that reach out to hold you - they think you are the strongest.
They think you can conquer the world.

Those little mouths eating the food you gave them - they think that you are the best because their bellies are full.

Those little hearts that reach out to touch yours - they don’t want anything more. They just want you.

Because you are enough. You are more than enough, mummy!
YOU.ARE.AMAZING 💖💖

Wednesday, January 04, 2017

How to conceive child through astrology remedy *कुण्डलियों में पूर्ण संतानहीनता की स्थिति हो तो करें उपाय:-*

*कुण्डलियों में पूर्ण संतानहीनता की स्थिति हो तो एवकरें उपाय:-*

यदि पति व पत्नी, दोनों की कुण्डलियों में पूर्ण संतानहीनता की स्थिति हो तो उन्हें संतान बाधा मुक्ति के लिए निम्न उपाय अविलंब आरंभ करना चाहिएइसका परिणाम हमेशा सुखद रहा है।

*मंत्र:- ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः*

जप विधि:- तुलसी की माला से प्रतिदिन 5 माला प्रातः काल जप करना श्रेयस्कर रहेगा।

भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर के सामने बैठकर श्रद्धा भाव से जप करने के पश्चात लड्डू का भोग (प्रसाद) अवश्य चढ़ाएं।