*#राहु* in whichever house rahu sits in present horoscope, denotes the area you lost in while in previous birth and you are now born again to reclaim what was taken away from you. Example rahu in 2nd house means loss of wealth in previous birth so always craving for it now, 10th house loss of identity and stable career so now seeking accomplishments in that field are being craved.
Rrachita
यह बहुत गंभीर चिंतन या गहराई का प्रतीक है। यह दिमाग में अचानक कोई ख्याल पैदा करता है। इसलिए राहु की इष्ट देवी सरस्वती को माना गया है। आठवें घर के राहु के बारे में बातें कही जाती हैं ।ऐसा राहु इंसान को कई तरह के धोखे, भुलावे में डाल सकता है साथ ही यह भी कहा जाता है कि जिसके आठवें घर में राहु हो समय का राजा और विद्ववान उसका आदर करते हैं। राहु का व्यवहार ऐसा है कि इंसान अपना घर बार छोड़कर कहीं चला जाता है और उसका कोई अता-पता नहीं मिलता, न ही घर छोड़ने का कोई कारण मिलता है।
राहु मतलब आप की कोशिश जिस चीज की आप अपने जीवन मे कमी मह्सुश कर रहे है वो राहु की स्थिति से पता चलता है। कूण्डली के जिस भाव मे राहु होगा इसका अर्थ ये है कि उस भाव से सम्बंधित चीजे आप से पिछले जन्म में छीन ली गई थी।
उन्ही चीजों को दुबारा पाने के लिए आप का जन्म हुआ है। जहाँ आप शाम दाम दंड भेद हर चीज़ को use करते है। उसे दुबारा पाने के लिए क्यों कि वो चीजे past लाइफ में आप से छीन ली गई थी। किसी ने आप के साथ धोखा किया होगा किसी ने आप के साथ चीट किया होगा।
हमारी जो इच्छाएं जो उमीदें अधूरी छूट जाती है उनी सब चीजों के लिए हमारा जन्म वापस होता है।
ओर तब राहु से पता चलता है। कि आप की कोनसी इच्छाएं अधूरी रह गई पिछले जन्म से जिस से आप पाने के लिए इस जन्म में आते है।
उदारण के लिय मान लीजिय की किसी के लग्न चार्ट में राहु 2nd हाउस में बैठा है।
मतलब आप की जो सोच है वे हमेशा वेल्थी अमीर बनने वाली रहेगी पैसा पैसा
क्यों कि पिछले जन्म में ये सब आप स छीन लिया गया था जिस पाने के लिए आप फिंर आये है।
राहु जिस भाव मे है मतलब ये है कि पिछले जन्म में उस भाव की चीजें आप स छीन ली गई थी। ओर जिस से पाने के लिए आप वापस आये है।।
सिंगला पलवल
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
उपाय काम क्यू नही करते।
क्यों की करने वाला इसे अलग अलग समय करता है।
बीच में एक आधे दिन का गैप भी हो जाता है।
जो उपाय दिए होते है उनमें से सभी पूरे नहीं करता है।
उपाय केसे करे?
लगातार कम से कम 2 महीने
एक निश्चित समय पर
सभी उपाय करने पर
जब आप उपाय करते है तो नेगेटिविटी देने वाले ग्रह व्यवधान उत्तपन कर सकते है लेकिन फिर भी आप को उपाय पूरे करने है।
फायदा या नुकसान होने पर अपने मार्गदर्शक को सूचित करे
भटकने की आदत का त्याग करे किसी एक पर पूर्ण विश्वास और श्रद्धा रखे।
ज्योतिष कोई चमत्कार नहीं है केवल सही रास्ता दिखाने का कार्य करता है।
आपका फायदा आपकी श्रद्धा विश्वास और भाव पर होता है। बाकी फल देने वाला परमात्मा ही ही है हम केवल माध्यम है 🙏
🙏🌹हम भाग्य के ज्ञाता है
भाग्य विधाता नही।🌹🙏
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
Well and true explanation about Rahu, it's role in Birth and cause of wants throughout one's life.
ReplyDeleteRahu denotes illusions, dissatisfaction and outer self whereas Ketu denotes enlightenment, detachment and innerself
ReplyDeleteWhat If Rahu Conjuncts with any planet like saturn, Mars then how to see this with past cravings
ReplyDelete