Sunday, December 17, 2017

क्यों आते आत्महत्या जैसे गन्दे विचार

क्यों आते आत्महत्या जैसे गन्दे
                 विचार
🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊

दोस्तों,

      अक्सर अखबार मै सुबह सुबह ही पढ़ने मै आता है की उसने फांसी लगा ली, कोई जहर खा लिया, कोई ट्रेन के आगे कूद गया । आत्महत्या ये सिर्फ एक शब्द भर नही बल्कि एक पूरी जिन्दगी की समाप्ति की कहानी एक शब्द में समेट लेना जैसा है,आत्महत्या जिस शब्द को जेहन में लाने भर से रूह काँप जाती है उसे एक व्यक्ति किन परस्थितियों में अपना लेता है और पल भर में अपनी पूरी जिंदगी का सफर कहा समाप्त करना है चंद मिनटों में ही कैसे तय कर लेता है,जहाँ समाज में सब कुछ इतना आसान और आधुनिक हो रहा है वही समाज में रहने वाले लोग दिन प्रतिदिन तनाव ग्रस्त क्यों होते जा रहे है?

     दोस्तों, कारण बहुत छोटे और मामूली भी होते है चाहे फिर पारिवारिक हो या व्यक्तिगत रिश्तों में आये टकरार से, तथा पुरूषों की अपेक्षा ये कदम महिलाये अधिक उठाती है! कथित उच्च शिक्षित,आर्थिक रूप से सम्प्पन आज के युवाओं का आत्हत्या जैसा कदम उठाना पुरे समाज को सोचने में मजबूर करता है,की अपनी पसंद और इच्छाओ की जिन्दगी जीने के बावजूद वो इतना बड़ा कदम कैसे उठा लेते है!

     हम आजतक जिंदगी की अहमियत को नही समझ पा रहे, जरा से तनाव को इतना गम्भीर मान लेते की आत्महत्या जैसे विचारों को मन मै लाते और फिर एक दिन ।।।। क्या सच मै हम कमजोर बन गए या हम जरा से कांटो से घबरा जाते है । सफलता और असफलता हर किसी के जीवन मै आती है, पर सच्चा और सफल व्यक्ति वही रहता है जो असफलता के समय भी तटस्थ रहकर उसका सामना करता है, और मन मस्तिष्क मै कोई नकारात्मक विचार नही लाता ।

      क्यों सोचते है आत्महत्या का
🌚🌚🌚🌚🌚🌚🌚🌚🌚

आत्महत्या के विचार के बारे मै जहाँ पुरुष ये कदम अपनी आर्थिक और समाजिक कारणों से उठाते है वही महिलाएं आत्महत्या  भावनात्मक और व्यक्तिगत कारणों से करती है।

महिलाएं सबसे अधिक डिप्रेशन का शिकार होती है,आज भी वो अपनी बातो को खुल के शेयर नही कर पाती सबके साथ,अधिकतर आत्महत्याओं के मामले बलात्कार की वजह से होते है जहाँ शुरू से औरतों के मन में अपनी इज्ज़त की सुरक्षा और उसे गहना बता के एक खोल में बंद कर दिया जाता है उसी इज्ज़त को महिलाएं अपने अस्तित्व से अधिक तवज्जो देकर खुद पर हावी कर लेती है,ऐसे में बलात्कार जैसी घटना के बाद उस पीड़ा और हीनता का अनभव कर जीना मुश्किल हो जाता है जिसके कारण अवसादों से घिर जाना स्वाभाविक है !ऐसे में आत्महत्या के अलावा और कोई विकल्प नही सूझता।

     इसके अलावा भी दहेज जैसी प्रथा, घरेलू हिंसा, प्यार नही मिल पाना, आत्म निर्भर होकर भी सम्मान नही मिलना, स्त्री पुरुष मै भेदभाव, सम्पति विवाद, घर की महिलाओं से बिना वजह विवाद करना ,परिवार के लोगो का असहयोग आदि कारण होते है, जब इंसान अवसाद से घिर जाता,और उसे सबसे नफरत हो जाती और एक ही रास्ता दिखाई देता है आत्महत्या ।।।

      आइये समझे इसे
   🌓🌔🌓🌔🌓🌓🌔

पहले ये सोचते हैं कि क्यों लोग आत्महत्या करना चाहते हैं? यह भावना उनके मन में क्यों आती है?

. किसी लक्षय तक नही पहुंच पाने पर ।

• किसी अपने की मौत पर उसके खो जाने के दर्द की भावना।

• किसी के रिश्ते के टूट जाने पर या तलाक होने पर।

• नीजी रिश्ते में किसी प्रकार की समस्या होने के कारण।

.अपनों का सहयोग नही मिल पाना।

• किसी प्रकार के दुर्व्यवहार होने पर।

• जीवन में कोई भी लक्ष्य न होने पर।

• अपने जीवन पर कोई कंट्रोल न होने पर।

• व्यापार या नौकरी में कोई घाटा होने पर।

     दोस्तों, हम अक्सर बातें करते है की , लोगो को प्रेरित करते है की हमने अपने जीवन मै इस उपलब्धि को कैसे
पार किया, जब हम किसी लक्षय को पार करते या उस तक पहुंचते है तो सबसे ज्यादा हमे और अपनों को ही ख़ुशी मिलती है ।

       जिंदगी जीना कठिन नही होता, न ही दूभर है । एक नकारात्मक जीने वाला ताजमहल होटल मै रहकर भी उसमें सुख नही ले पायेगा,और एक सकारात्मक जीने वाला 10 रूपये के पानी पताशे या फुलकी परिवार के साथ खाकर उस दिन का आनन्द ले लेगा ।

      कल हम समझते है ,क्या करे जब आत्महत्या जैसे नकारात्मक विचार मन मै आएं ? हम सभी का क्या कर्तव्य है जब कोई ऐसी बात करे ? क्या ज्योतिष मै ऐसे कारण होते है जब आदमी इन नकारात्मक बातों को सोचता है ?

      दोस्तों, आपने अभी जिंदगी का आनन्द नही लिया, प्रकृति हर पल ख़ुशी बिखेर कर आपको बता रही है की जीवन मिटने मै नही बाँटने मै है, खुद भी खुश रहो, अपनों को भी खुश रखो, और फिर देखिये की हर पल, हर वक्त, हर क्षण आपके जीवन मै कितना सकारात्मक परिवर्तन आता है। यदि कल आपके जीवन मै कांटे थे तो आज फूल भी जरूर आयेगें.

Tuesday, December 05, 2017

Mercury Retrograde - Dec 3 to Dec 23 2017



What does Mercury Retrograde mean?
Mercury is retrograde when it’s traveling backwards. That’s an optical illusion, of course, and comes from a change in that planet’s orbital speed in comparison to the Earth’s. (Think of it as the planetary equivalent of speeding up, passing a car and seeing it fall far behind after you in the rear view mirror.)
When Mercury is moving in reverse, the areas of life it governs do not play by the usual rules. Pay extra attention
to anything related to communication and travel-including phones, computers and electronic devices, the mail (remember that?), cars, public transportation, and commutes.
EFFECTS :
1.Messages go astray;
2. misunderstandings and confusion abound;
3. technology malfunctions; traffic snarls; travel gets delayed.
CAUTION : Postpone launching major projects, signing major contracts and buying big-ticket items. Double-check fine print, backup your data, and allow lots of extra time when you’re on the road.
The good news? This is an excellent time to :
1.investigate and research,
2. finish old business,
3.clean up paperwork,
4. get in touch with people you haven’t talked to in a while. 5.Pay attention to who surfaces from the past, in person or in thoughts. Their reappearance could help tie up loose ends or resolve lingering business.
Organize and prepare so you’ll be ready to move ahead when Mercury does!

Monday, November 27, 2017

Hosting the Angels

Hosting angels
Here are the instructions for hosting the Archangels...

It is the angels’ desire to go out and for 5 consecutive days stay and work with three individuals and help them to fulfill three personal wishes. After this, each individual will send the angels on to three new individuals who have said YES to receive them. The angels will stay 5 days then continue onto the new hosts.

The angels always arrive at the new place on the agreed day at 10.30pm and leave 5 days later at 10.30pm. Between each 5 days visit the angels have a rest period of 5 days when they are on their way to the next three hosts. During this 5-day period, the next individuals prepare to receive the angels.

Now we need to give you the official information outlining the details. Keep in mind that by hosting the 5 archangels, (Michael, Gabriel, Raphael, Uriel and Metatron), you are assisting them to serve humanity, mother earth and all universes in more direct ways and they thank you for your willingness to participate. The hosting of the Archangels was started in New York in 2010 through someone’s spiritual guidance. It is an honor and a gift to allow your family and home to be imprinted with their LIGHT, but it does ask for your personal participation. 

On the last day of the visit, give the Archangels the names and addresses of the people you find who want to host them next. You will need to send these people the information and the simple ritual below, and specify to them the day of the arrival and departure of the archangels from their home. The time - 10.30pm stays the same no matter the time difference. It is always the local time. With a complete day of 24 hours long, the archangel’s visit is always 5 days, and then they rest for 5 days before coming for another 5 days visit with a new host.

You will welcome and host the Archangels for 5 days after having prepared a little altar with:

1. A white flower

2. A candle that will stay on all the time they are with you. It needs to be on shortly before they arrive to show them they are being called. It is to be left on when you are at home.

3. Put in an envelope a letter with 3 wishes; one for mother earth, one for your family, one for you. Formulate wishes in a clear and concise way. Not too much detail.

4. On the sealed envelope, put an apple that you will eat only after they leave. Lay the envelope near your candle and white flower.

5. The house must be clean and tidy much like you would if you were receiving a guest.

Welcome the 5 archangels. When they arrive in front of your home at 10.30pm you are to open the front door and read this greeting.

"Hello and Welcome Archangels to my home. You were sent to me from (my name). I am very grateful to each of you for purifying and bringing peace to this place and to beings that live in it. I am very grateful to you for bringing Harmony, joy and serenity to all of us. I am very grateful to you for fulfilling my wishes."

From that moment on, the archangels make things happen. It is recommended to regard the 5 days as a special time to give room for the vibration of higher energies to re-align many things. For some this may mean you want to ask questions, or you may only be able to find a quiet moment in your busy day. But remember, there is no limitation, TRUST. You can also ask them to go with you through the day. If you travel during this time, you can arrange it with them to come with you.

When it is almost time for them to leave, write the names of each person and their address who has asked to host them. Next with your candle, burn this paper. This will pass their names into the Etheric for the Archangels to go to next. Send your thanks and love to the archangels for all their help. Once they leave, burn the envelope with your wishes in it and eat your apple. It will contain lots of good nutrients and more for you. Place the flower outside on the earth.

Friday, November 24, 2017

ARCHANGELS the complete information on what they denote . When to invoke which Angel ?

Here is some information about ARCHANGELS

Archangel Ariel ~

Ariel's name means 'Lion or lioness of God' and this archangel is associated with lions and animals. Ariel is involved with healing and protecting nature and that includes the animals, fish and birds, especially the wild ones. Environmentalism.  Patron Angel of Wild Animals

 Archangel Azrael ~

Azrael's name means 'Whom God helps'. Azrael's role is primarily to cross people over to heaven at the time of physical death. Azrael comforts people prior to their physical death, ensures they do not suffer during death, and helps them to assimilate on the other side. Call upon Azrael for support and comfort. Grief Counseling. Assists Newly Crossed Over Soul. Compassion, peace, transition and comfort. Patron Angel of the Clergy 

Archangel Chamuel ~

Chamuel' name means "He who sees God' or 'He who seeks God'. Chamuel is a powerful healer leader in the angelic hierarchy known as the 'Powers' who protect the world from fearful and lower energies. Call upon Chamuel for comfort, protection, and intervention in world events. Love, tolerance, gratitude. Call upon Chamuel if you need to find items, soulmate, etc... unconditional love and strengthens relationships. Patron Angel of all who love God

Archangel Gabriel ~

Gabriel's name means 'God is my strength. Gabriel is the Angel of child conception or the process of adopting a child. This archangel also helps anyone whose life purpose involves art or communication. Defender of the Element of Water and of the West. The Angel of resurrection, mercy and peace and benefactor of " messengers". Purity, rebirth, creativity, prophecy, purifying your thoughts, body and emotions.Communication & the Arts. Patron Angel of all who work in the field of communications. postal workers, and clergy.

Archangel Haniel  ~

Haniel's name means 'Glory of God' Haniel helps us to recover lost secrets of natural healing remedies. Haniel also helps us enjoy more grace in our lives. Call upon Haniel to add beauty, harmony, and the company of wonderful friends to your life. Moon energy, clairvoyance and grace

Archangel Jeremiel ~

Jeremiel's name means 'Mercy of God' In addition to being an archangel of prophetic vision's, Jeremiel helps newly-crossed over souls to review their lives. He helps those still living to take an inventory of their life, to be able to make positive adjustments. Visions, life review and psychic dreams.

Archangel Jophiel ~

Jophiel's name means 'Beauty of God'. Jophiel helps us to think beautiful thoughts and to therefore create, manifest, and attract more beauty into our lives. Illumination, wisdom and perception. Thoughts of beauty and love. Patron Angel of Artists

Archangel Metatron ~

Metatron is a fiery, energetic angel who has a special place in his heart for children, especially those who are spiritually gifted. After the Exodus, Metatron led the children of Israel through the wilderness and onto safety. He continues to lead children today, both on earth and in heaven. Unity, education and truth. Children Issues. Owning your own power. Patron Angel of Small Children.

Archangel Michael ~

Michael's name means 'He who is like God' or 'He who looks like God' His chief function is to rid the earth and its inhabitants of the toxins associated with fear. Michael gives guidance and direction for people who need help or assistance in their life's purpose or career path ... to clarify or to make changes. Defender of the Element of Fire and of the South. Leader of the Archangels, he is the Angel of protection, justice & strength. Protection, courage, power and strength. Archangel Michael gives you protection, and encourages you to make life changes that are required for your spiritual growth.If your space needs clearing call upon Archangel Michael. Patron Angel of Law Enforcement and the Military 

Archangel Raguel ~

Raguel's name means 'Friend of God' His chief role in heaven is to oversee all of the other archangels and angels, to ensure that they're all working together in a harmonious and orderly fashion, according to Divine order and will. If you need help in creating  harmony and resolving conflicts, call upon Raguel.

Archangel Raphael ~

Raphael's name means 'God heals' or 'God has healed' based upon the Hebrew word, Rapha, which means 'doctor' or 'healer' Raphael is a powerful healer of physical bodies, both for humans and animals. Defender of the Element of Air and of the East. He is the Angel of Love, Joy and Laughter, custodian of the Tree of Life and of Healing Powers. He helps you heal your mind, thoughts, body, and soul. Those suffering from addicitions would benefit asking Archangel Raphael for assistance. Patron Angel
of all those in the field of Medicine

Archangel Raziel ~

Raziel's name means 'secret of God' because he works so closely with God that he knows all of the secrets of the universe, and how it operates. Raziel can help you too understand esoteric material and increase you ability to see, hear, know and feel Divine guidance. Alchemy, divine magic and manifesting. Patron Angel of Law Makers and Lawyers

Archangel Sandalphon ~

Sandalphon's name means 'brother' in Greek, a reference to his twin brother, the archangel Metatron. The twins are the only archangels in heaven who were originally mortal men. Sandalphon's chief role is to carry human prayers to God, so they may be answered. Patron Angel of music

Archangel Uriel ~

Uriel's name means 'God is light' 'Gods light' or 'Fire of God' because he illuminates situations and gives prophetic information and warnings. Perhaps because of his connection to Noah, and the weather elements of thunder and lightening, Uriel is considered an archangel who helps us with natural disaster. Call upon archangel Uriel to avert such events, or to heal and recover in their aftermath. Defender of the element of earth and of the north. Angel of nature, visions and instruction and the custodian of prophecy. Peace & ministration, spiritual understanding, students with their test and studies and problem solving. A patron angel of literature and music

Archangel Zadkiel ~

Zadkiel's name means 'The righteousness of God' Zadkiel can help you hold mercy and compassion towards yourself and others, and let go of judgements and unforgivingness.To forgive yourself or someone else, ask Zadkiel for help. He is the Archangel of
invocation, transformation. Angel of freedom, benevolence, mercy, and the patron Patron Angel of all who forgive.

Sunday, October 29, 2017

How to balance your horoscope

जन्मांग के प्रत्येक भाव से सप्तम भाव उसका प्रतिबिंब या यूँ कहे फल है ,, भाव विशेष को संतुलित करिये उससे सप्तम भाव के फल स्वयं संतुलित हो जाएंगे !! अरोमासूत्र
1) लग्न एवं सप्तम,,
जीवन साथी से अपने जैसे होने या बनने की अपेक्षा की जाती है, स्वयं को ठीक रखिये जीवन साथी से ठीक फल मिलेंगे !!
2) द्वितीय एवं अष्टम,,
वाणी एवं धन के अपने अपने जोखिम भी है ,, जैसी वाणी होगी अथवा जैसा धन कमाएंगे वैसे ही जोखिम भी होंगे!!
3) तृतीय एवं नवम,,
जितने प्रयास करंगे अर्थात कार्यशीलता में पराक्रम दिखाएँगे वैसे ही भाग्यवश फल भी प्राप्त होंगे!!
4) चतुर्थ एवं दशम,,
सुख की प्राप्ति के लिए कर्मक्षेत्र में सक्रियता आवश्यक है!!
5) पंचम एवं एकादश,,
संतान को दिए गए संस्कारों एवं स्वयं की बुद्धि अनुसार ही लाभ प्राप्त होंगे!!
6) षष्ठ एवं द्वादश,,
रोग ,ऋण एवं शत्रु पर दृढ संघर्ष द्वारा जीत हासिल करके ही किसी भी प्रकार के व्यय को संतुलित किया जा सकता है!!
7) सप्तम एवं लग्न,,
जीवनसाथी एवं साझीदार से ईमानदारी एवं उन्हें सुदृढ़ रखकर ही जातक सफलता के परचम लहरा सकता है!!
8) अष्टम एवं द्वितीय,,
जीवन में जोखिम के गूढ़ रहस्यों को भलीभांति समझकर ही उचित अथवा अनुचित धन प्राप्त होगा!!
9) नवम एवं तृतीय,,
भाग्य के सहारे बैठे रहने से  या सिर्फ भगवान के आगे घंटी बजाते रहने से प्रयास अर्थात पराक्रम में कमी होगी और भाग्य को सुदृढ़ करने के लिए पराक्रम करते ही जीवन का भाग्य बदल जाएगा!!
10) दशम एवं चतुर्थ,,
कर्मक्षेत्र अनुसार ही सुख प्राप्त होगा और मानसिक स्थिति भी वैसी होगी !!
11) एकादश एवं पंचम,,
जैसे मित्र अथवा सहयोगी होंगे वैसी ही बुद्धि हो जायेगी, संतान में संस्कार उचित एवं अनुचित लाभ ही बीजारोपित करंगे !!
12) द्वादश एवं षष्ठ,,
जीवन में अनावश्यक व्यय से बच कर ही रोग, ऋण एवं संघर्ष को संतुलित किया जा सकता है!!

Wednesday, September 27, 2017

पाच (5 sacred Hindu items) वस्तु,जो अपवित्र होते हुए भी पवित्र

पाच वस्तु ऐसी हे ,जो अपवित्र होते हुए भी पवित्र है....
उच्छिष्टं शिवनिर्माल्यं
        वमनं शवकर्पटम् ।
  काकविष्टा ते पञ्चैते
        पवित्राति मनोहरा॥

1. उच्छिष्ट —  गाय का दूध ।
       गाय का दूध पहेले उसका बछडा पीकर उच्छिष्ट करता है।फिर भी वह पवित्र ओर शिव पर चढता हे ।

2. शिव निर्माल्यं -
               गंगा का जल
      गंगा जी का अवतरण स्वर्ग से सीधी शिव जी के मस्तक पे आई नियमानुसार शिव जी पर चढायी हुइ हर चीज़ निर्माल्य है पर गंगाजल पवित्र है.

3. वमनम्—
       उल्टी — शहद..
      मधुमख्खी जब फूलो का रस लेके अपने छल्ले पे आती है , तब वो अपने मुख से उसे निकालती है ,जिससे शहद बनता है ,जो पवित्र कार्यो मे लिया जाता है.

4. शव कर्पटम्— रेशमी वस्त्र
      धार्मिक कार्यो को संपादित करने के लिये पवित्रता की आवश्यकता रहती है , रेशमी वस्त्र को पवित्र माना गया है , पर रेशम को बनाने के लिये रेशमी किडें को उबलते पानी मे डाला जाता है ,ओर उसकी मौत हो जाती है उसके बाद रेशम मिलता है तो हुआ शव कर्पट फिर भी पवित्र है ।

5. काक विष्टा— कौए का मल
   कौवा पीपल वगेरे पेडो के फल खाता है ,ओर उन पेडो के बीज अपनी विष्टा मे इधर उधर छोड देता है ,जीसमे से पेडोकी उत्पत्ति होती है ,आपने देखा होगा की कही भी पीपल के पेड उगते नहि हे बल्कि पीपल काक विष्टा से उगता है ,फिर भी पवित्र है।

Thursday, September 21, 2017

Remedies for ACNE, BACK ACHE, ACIDITY, BAD BREATH , ANAEMIA

*Acne*

1. Orange peel pounded well with water applied to effected acne area helps cure acne.

2. Cucumber leaves or grated pieces applied to the acne.

3. Rub the pimple( acne) with a fresh cut clove of garlic.

4. Drink atleast 1 litre of water a day of impart a healthy glow to skin.

5. Paste of fenugrek (methi) leaves applied overnight on acne and washed off next morning.
[9/21, 17:35] Bhumika Modi: *Asthama*

1. Juice of 1 clove of garlic with a tsp of honey should be taken twice a day.

2. 1/2 a tsp of hing and 50 ml sesame oil and a pinch of camphor are mixed and applied on the chect to cure the congestion.

3. A tsp full each of ginger paste, betal and garlic juice are mixed and 1 tsp of it can be taken trice a day.

4. Equal portion of tulsi juice and honey is best remedy for it.

5. Onion juice is good to intake.
[9/21, 17:35] Bhumika Modi: *Acidity*

1. Consuming fresh mint juice on regular basis helps curing acidity.

2. Drink atleast half a litre of water in the early morning when you are on empty stomach.

3. Banana, cucumber and watermelon cures acidity.

4. Yogurt is known to be as excellent remedy for acidity.

5. Chewing a few basil (tulsi) leaves cures acidity.
[9/21, 17:35] Bhumika Modi: *Anaemia*

1. Green vegetables and dairy products need to be taken.

2. Eat oranges and drink lemon juices.

3. Have water stored in a copper vessel overnight every morning.

4. Soak the black sesame seeds in some water for two to three hours and then grind them into a paste. Have this with a teaspoon of honey every day.

5. Eat a handful of raisins and one or two dates for breakfast or as a mid-meal snack
 
[9/21, 17:35] Bhumika Modi: *Backache*

1. Limejuice serves as an excellent home remedy for backache. Squeeze the juice of 1 lemon and add common salt in it. Drink it 2 times a day. It will act as a great back pain reliever.

2. Applying garlic oil on the back gives immense relief from back pain. Take about 10 small garlic cloves and fry them in oil on low flame. You can either use sesame oil, coconut oil or mustard oil. Fry till the garlic turns light brown. Let the oil prepared from garlic cool completely. Thereafter apply it on back and keep it for about 3 hrs. In a couple of days you will feel the magical effects.

3. Apply some ginger paste on the affected area, followed by eucalyptus oil.

4. Grind together 1 cup each of poppy seeds (khus khus) and rock candy (misri).Consume two teaspoons of this mixture twice daily, followed by a glass of milk.

5. Massaging your back with an herbal oil can help your muscles relax and relieve pain. You can use any herbal oil such as eucalyptus oil, almond oil, olive oil or coconut oil. Heat the oil until warm and massage it gently over the aching area.
[9/21, 17:35] Bhumika Modi: *Bad Breath*

1. Drink plenty of water and swish cool water around in your mouth. This is especially helpful to freshen “morning breath.”

2. Chew a piece of lemon or orange rind for a mouth- freshening burst of flavor. (Wash the rind thoroughly first.) The citric acid will stimulate the salivary glands—and fight bad breath.

3. Wash mouth with neem bark powder dissolved in water a couple of times a day.

4. Green cardamom is good mouth freshner.

5. The gargles of cold decoction of Aloe Vera mixed with honey can helps a lot.

Saturday, September 02, 2017

Parts of a horoscope कुण्डली के भाग

कैसे बनती है एक कुण्डली , जो पूर्व जन्म के कर्मो का लेखा जोखा होती है !!!

पंचांगः
ज्योतिष सिखने के लिए पंचांग का ज्ञान होना परम आवश्यक है।

पंचांग अर्थात जिसके पाँच अंग है तिथि, नक्षत्र, करण, योग, वार।

इन पाँच अंगो के माध्यम से ग्रहों की चाल
की गणना होती है।

तिथिः
कुल तिथियाँ 16 होती है,जो पंचांग में कृष्ण पक्ष व
शुकल पक्ष के अंतर्गत प्रदर्शित होती है,तिथियों के
नाम एकम् द्वितीया, तृतीया,
चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी,
सप्तमी, अष्टमी, नवमी,
दशमी, एकादशी, द्वाद्वशी,
त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या और
पूर्णिमा है।

नक्षत्रः
नक्षत्रों की कुल संख्यां 27 होती
है,जिनके नाम इस प्रकार है
अंक नक्षत्र-नक्षत्रस्वामी पद(1,2,3,4)
1 अश्विनी-केतु (चु,चे,चो,ला)
2 भरणी-शुक्र (ली,लू,ले,ला)
3 कृत्तिका-सूर्य (अ,ई,उ,ए)
4 रोहिणी -चंद्र (ओ,वा,वी,वु)
5 मृगशीर्षा-मंगल (वे,वो,का,की)
6 आर्द्रा-राहु (कु,घ,ड.,छ)
7 पुनर्वसु-गुरु (के,को,हा,ही)
8 पुष्य-शनि (हु,हे,हो,ड)
9 अश्लेषा-बुध (डी,डू,डे,डो)
10 मघा-केतु (मा,मी,मू,मे)
11 पूर्बाफाल्गुनी-शुक्र (मो,टा,टी,टू)
12 उत्तरफाल्गुनी-सूर्य (टे,टे,पा,पी)
13 हस्त-चंद्र (पू,ष,ण,ठ)
14 चित्रा-मंगल (पे,पो,रा,री)
15 स्वाति-राहु (रू,रे,रो,ता)
16 विशाखा-गुरु (ती,तू,ते,तो)
17 अनुराधा-शनि (ना,नी,नू,ने)
18 ज्येष्ठा-बुध (नो,या,यी,यू)
19 मूला-केतु (ये,यो,भा,भी)
20 पूर्वाषाढ़ा-शुक्र (भू,धा,फा,ढा)
21 उत्तराषाढ़ा-सूर्य (भे,भो,जा,जी)
22 श्रवण-चंद्र (खी,खू,खे,खो)
23 धनष्ठा-मंगल (गा,गी,गु,गे)
24 शतभिषा-राहु (गो,सा,सी,सू)
25 पूर्वाभाद्रप्रद-गुरु (से,सो,दा,दी)
26 उत्तराभाद्रप्रद-शनि (दू,थ,झ,ञ)
27 रेवती-बुध (दे,दो,च,ची)
यदि 360 डिग्री को 27 से विभाजित किया जाए तो एक
नक्षत्र 13 डिग्री 20 अंश का होता है।

वारः अर्थात दिनों की संख्या सात है, सोमवार , मंगलवार
, बुधवार, वीरवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार।

करणः तिथि के आधे भाग को अर्थात आधी तिथि जितने
समय में बीतती हैं उसे करण कहते है
ये कुल 11 है, जिनके नाम बव, बालव, कौलव तेतिल, गर, वणिज,
विष्टि, शकुनि, चतुष्पद, नाग और किश्तुघ्न है।

योगः सूर्य तथा चन्द्र के राश्यांशो के योग से बनने वाले 27 प्रकार
के योग होते है, जिनके नाम विष्कुम्भ, प्रीति,
आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सिद्ध, सुकर्मा, धृति, शुल,
वृद्धि, धु्रव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यतिपात, वरियान,
परिघ, शिव, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, ऐन्द्र, वैधृति
वैदिक ज्योतिष में मुख्यतः ग्रह व तारों के प्रभाव का अध्ययन
किया जाता है।

पृथ्वी सौर मंडल का एक तरह का
ग्रह है। इसके निवासियों पर सूर्य तथा सौर मंडल के ग्रहों का
प्रभाव पड़ता है, ऐसा ज्योतिष की मान्यता है।
पृथ्वी एक विशेष कक्षा में चलायमान है।
पृथ्वी पर रहने वालों को सूर्य इसी में
गतिशील नजर आता है। इस कक्षा के आसपास कुछ
तारों के समूह हैं, जिन्हें नक्षत्र कहा जाता है और
इन्हीं 27 तारा समूहों यानी नक्षत्रों से
12 राशियों का निर्माण हुआ है।

जिन्हें इस प्रकार जाना जाता है।
1-मेष, 2-वृष, 3-मिथुन, 4-कर्क, 5-सिंह, 6-कन्या, 7-तुला,
8-वृश्चिक, 9-धनु, 10-मकर, 11-कुंभ, 12-मीन।
प्रत्येक राशि 30 अंश की होती है।
पूर्ण राशिचक्र 360 अंश का होता है।

ग्रह लिंग विशोंतरी दशा(वर्ष)
सूर्य पुर्लिंग 6 वर्ष
चंद्र स्त्रीलिंग 10 वर्ष
मंगल पुर्लिंग 7 वर्ष
बुध नपुंसक 17 वर्ष
बृहस्पति पुर्लिंग 16 वर्ष
शुक्र स्त्रीलिंग 20 वर्ष
शनि पुर्लिंग 9 वर्ष
राहु पुर्लिंग 18 वर्ष
केतु पुर्लिंग 17 वर्षराहु एवं केतु वास्तविक ग्रह
नहीं हैं, इन्हें ज्योतिष शास्त्र में छायाग्रह माना
गया है।

राशियों का स्वभाव और उनका स्वामी...
राशि स्वभाव राशि स्वामी
मेष चर मंगल
वृषभ स्थिर शुक्र
मिथुन द्विस्वभाव बुध
कर्क चर चंद्र
सिंह स्थिर सूर्य
कन्या द्विस्वभाव बुध
तुला चर शुक्र
वृश्चिक स्थिर मंगल
धनु द्विस्वभाव गुरु
मकर चर शनि
कुंभ स्थिर शनि
मीन द्विस्वभाव गुरु

यदि 360 डिग्री को 12 से विभाजित किया जाए तो एक
राशि 30 डिग्री की होती है।

ग्रहो का कारकत्व

सूर्य - आत्मा ,पिता , मान-सम्मान ,प्रतिष्ठा ,नेत्र ,आरोग्यता
,प्रशासन ,मस्तिक , सुवर्ण ,गेंहू ,शक्ति मानक आदि लाल
वस्तुओं का कारक है

चंद्रमा - माता ,मन ,बुद्धि ,स्त्री ,धन ,चावल ,कपास
आदि श्वेत वस्त्र ,मोती, गला दाई आँख ,बाई आँख
,नाडी तंत्रादि

मंगल - पराक्रम , बल भूमि ,भाई , सेना , अग्नि ,गुड , मुंगा , ताम्र
,चोट , दुर्घटना आदि का कारक है

बुध - यह विद्या ,वाणी ,बुद्धि ,मित्र , सुख , मातुल
,बुध -बांधव ,गणित ,शिल्प ,ज्योतिष ,चाची
,मामी , हरिवस्त्र ,घृत, पन्ना रत्न आदि का कारक है

गुरु -यह विवेक ,बुद्धि ,मित्र , शरीर पुष्टि पुत्र
ज्ञान ,शास्त्र -धर्म ,बड़े भाई ,उदारता ,पुष्प -राग
,पीतवर्ण ,सुवर्ण ,ब्राह्मण ,मंत्री ,
सत्वगुण ,पति,सुख ,पौत्र,पितामह आदि का कारक है

शुक्र- आयु , वाहन ,आभूषणादि ,सांसारिक सुख ,व्यापार,कामसुख
,वीर्य ,चांदी,काव्य -रूचि
,संगीत ,श्वेत ,वस्त्र ,चांदी ,
हीरा,दुग्धादि पदार्थ का कारक है

शनि - आयु ,जीवन ,मुत्युकारक ,सेवक ,दुःख ,रोग
,विपति ,शिल्प ,भैंस, केश ,तिल ,तेल ,नीलम ,लोहाआदि
पदार्थो का कारक है

राहु -सर्प ,लाटरी ,गुप्त -धन ,भुत - बाधा,प्रयास
,तस्करी कम्बल,नारियल ,सप्तधान्य ,गुमेद आदि
पदार्थो का कारक है

केतु - यह गुप्त शक्ति ,कठिन कार्य ,दुख, धूम्ररंग ,अति
पीड़ा ,चर्मरोग ,व्रण, तन्त्र-विद्या,बकरी
,नीच जाती ,कुष्णवस्त्र ,कंबलादि, पदार्थो
का कारक है

जन्म कुंडली में यदि कोई कारक ग्रह शुभ भाव में
पड़ा हो या शुभ ग्रह द्वारा दृष्ट हो तो कारक ग्रह से संबंधित
सुख की प्राप्ति होगी। जब कोई ग्रह
अशुभ भाव में पड़ा हो अथवा पापी गृह से युक्त या
दुष्ट हो तो उस ग्रह के कारकत्व से संबंधित सुख में
कमी आएगी ।

द्वादश भावो द्वारा विचारणीय विषय
कुंडली में प्रत्येक भाव का अपना अपना महत्व होता
है। इन्ही द्वादश भावो में स्थिति राशियां एवं ग्रह
अपना शुभआशुभ फल प्रगट करते है।

द्वादश भावों में प्रत्येक
भाव में विचारणीय विषयो के संबंध में लिखा है

प्रथम भावः इस भाव में मुख्य रूप से जातक का
शारीरिक गठन ,स्वास्थय ,आयुपरमान,
शारीरिक रूप ,वर्ण, चिन्ह जाती ,स्वभाव
,गुण ,आकृति ,सुख दुखः ,शिर ,पितामह ,जन्म ,प्रारम्भिक
जीवन ,वर्तमान कालादि का विचार किया जाता है लग्न
एवं लग्नेश की स्थिति के बलाबलनुसार जातक स्वास्थ्य
स्वभाव तथा व्यक्तित्व का ज्ञान किया जाता है इस भाव में मिथुन
,कन्या ,तुला ,एवं कुंभ राशि बलवान मानी
जाती है इस भाव का कारक ग्रह सूर्य है।

द्वितीय भावः शरीर की रक्षा
के लिए धन अन्न ,वस्त्र द्रव्य एवं कुटुम्बदि साधनो
की आवश्यकता होती है। इस कारण धन
भाव भी कहते है। भाव से धन संग्रह ,परिवारिक
सुख ,मित्र ,विद्या ,खाद्य पदार्थ ,वस्त्र ,मुख ,दाहिनी
आँख ,नाक ,वाणी ,स्वर संगीत आदि कला
,विद्वता ,लेखन कला ,अर्जित धन ,सम्पति ,सुवर्णदि धातुओं का
क्रयविक्रय आदि का विचार किया जाता है।
द्वितीय भाव को मारक स्थान भी कहते
है इस भाव का कारक ग्रह ब्रहस्पति है।

तृतीय
भावः इस भाव से भाई बहनो का सुख ,सहोदर, पराक्रम ,नौकर-
चाकर ,साहस ,शौर्य, धैर्य, गायन ,भोगाभ्यास
,नजदीकी संबंधियो का सुख ,रेलयात्रा
,दाहिना कान ,हिम्मत ,सेना ,सेवक, माता पिता की मुत्यु
,चाचा ,मामा ,दमा ,खांसी, श्वास, भुजा, कर्ण आदि रोगो का
विचार किया जाता है।तीसरे भाव का कारक ग्रह मंगल
है।

चतुर्थ भावः इस भाव से सुख दुख ,माता ,स्थायी
सम्पति ,मकान ,जायदाद ,भूमि ,सवारी ,चैपाया, मित्र
बन्धु बांधव ,परोपकार के काम ,गृह खेत ,तालाब पानी
,नदी ,बाग ,बगीचा ,मामा ,श्वसुर
,नानी ,पेट , छाती ,आदि के रोग ,गृहस्थ्य
जीवन इस भाव से किया जाता है चंद्रमा व बुध ग्रह
इस स्थान के कारक है

पंचम भावः इस भाव से बुद्धि ,नीति, विद्या ,गर्भ ,संतान
से सुख दुख ,गुप्त मंत्र ,शास्त्र ज्ञान ,विद्धता ,मंत्र सिद्धि ,
विचार शक्ति ,लेखन कला ,लाटरी शेयर आदि आकास्मिक
धन लाभ या हानि ,यश अपयश का सुख प्रबन्धात्मक योग्यता
,पूर्वजन्म की स्थिति ,भविष्य ज्ञान ,आध्यात्मिक
रूचि ,मनोरंजन प्रेम संबंध ,इच्छाशक्ति ,जेठराग्नि ,गर्भाशय ,पेट
,मूत्रसह्यादि संबंधी विकारो का विचार पंचम भाव से
करते है। इस भाव का कारक ग्रह ब्रहस्पति है।

षष्ठ् भाव: इस भाव से शत्रु रोग ,ऋण ,चोरी या
दुर्घटना आदि की स्थिति ,दुष्टकर्म ,युद्ध ,अपयश
,मामा , मौसी ,सौतली माता से सुख दुख
,विश्वासघात ,पाप ,कर्म ,हानि ,शव बन्धुवर्ग से विरोध ,नाभि ,गुदा
स्थान , कमर ,संबंधी रोगो का विचार षष्ट भाव से करते
है शनि व मंगल भाव के कारक माने जाते है

सप्तम भावः इस भाव से स्त्री एवं विवाह सुख ,काम
वासना ,पति पत्नी संबंध ,साझेदारी के काम,
व्यापार में लाभ हानि वाद विवाद, मुकदमा ,कलह ,पितामह , प्रवास
,विदेश गमन ,भाई बहन की संतान ,लघु यात्राएं ,दैनिक
आय ,समझौता ,प्रत्येक शत्रु ,काम विकार ,बवासीर
वस्ति ,जननेन्द्रिय संबंध गुप्त रोगो का विचार किया जाता है इस
केंद्र भाव में वृश्चिक राशि बलवान होती है इसे मारक
स्थान भी कहते है इस भाव का कारक ग्रह शुक्र
है

अष्ट्म भावः इस भाव से मुत्यु के कारण ,आयु ,गुप्तधन
,की प्राप्ति ,विध्न ,पुरातत्व प्रेम ,समुद्रादि द्वारा
दीर्घ यात्राएं ,पूर्व जन्म की
जानकारी मृत्यु के बाद स्थिति, स्त्री से
भूमि धन आदि का लाभ दुर्घटना ,यातना ,गुदा , अंडकोष आदि
गुप्तेन्द्रिय संबंधी गुप्त रोगो एवं कष्टो ,पति या
पत्नी की आयु का मान ,ताऊ ,विघ्न ,दास्य
वर्ग एवं विषम परिस्थितियो का विचार अष्ट्म भाव से किया जाता है

नवम भाव: इस भाव से मानसिक वृति ,धर्म ,दान ,शील
,पुण्य ,तीर्थ यात्रा ,विद्या ,भाग्यो दय ,विदेश यात्रा
,मंत्र सिद्धि ,उत्तम विद्या ,बड़े भाई, पौत्र ,बहनोई ,भावजादि से
संबंध ,धार्मिक पुर्नजन्म प्रवृति संबंधी ज्ञान ,मंदिर
,गुरुद्वारा आदि धर्म स्थल गुरु भक्ति ,यश कीर्ति एवं
जंघा आदि विचार किया जाता है इस भाव का कारक ग्रह सूर्य व गुरु
है।

दशम भावः इस भाव को केंद्र एवं कर्म भाव भी कहते
है इस भाव से पिता का सुख दुख, अधिकार ,राज्य प्रतिष्ठा
,पदोन्नति ,नौकरी, व्यापार, विदेश गमन,
जीविका का साधन ,कार्य सिद्धि नेतृत्व ,सरकार ,सास
,वर्षा ,वायु यानादि, आकाशीय वृतांत एवं घुटनो आदि में
विकारो का दशम से देखा जाता है। दशमभाव में मेष, वृष, सिंह, धनु
(उत्तरार्ध),मकर राशि का पूर्वाद्ध बलवान होता है। दशम भाव के
कारक ग्रह सूर्य ,बुध गुरु ,एवं शनि है।

एकादश भाव: इस भाव से लाभ आय भाई ,मित्र जामाता (जमाई)
,ऐश्वर्य सम्पति ,मोटर -वाहन के सुख ,गुप्तधन, बड़े भाई या
बड़ी बहन ,दांया कान , मांगलिक कार्य, ऐश्वर्य
की वस्तु ,द्वितीय पत्नी एवं
पिंडलियों का विचार 11वें भाव से करते है। इस भाव का कारकग्रह
गुरू है।

दादश भाव: इसको व्यय स्थान व्यय स्थान भी कहते
है इस भाव से धन हानि ,खर्च ,दान ,दंड व्यसन ,रोग, शत्रु
पक्ष से हानि, बाहरी स्थानो से संबंधित नेत्र
पीड़ा, फजूल खर्च ,स्त्री पुरुष, गुप्त
सम्बन्ध, शयन सुख , दुख -पीड़ा बंधन (जेलादि)
,मृत्यु के बाद प्राणी की गति मोक्ष ,कर्ज,
षड्यंत्र ,धोखा ,राजकीय संकट ,शरीर में
पाँव एवं तलुवों आदि का विचार किया जाता है। इस भाव का कारक ग्रह शनि है।

इसके इलावा जातक की जन्म
कुंडली में और भी कुंडलिया
होती है ये वर्गीय कुंडलिया लग्न
कुंडली का विस्तार होती है इन से
भी जातक के जीवन का फलित किया जाता
है इनके नाम इस प्रकार है लग्न कुंडली ,चन्द्र
कुंडली ,सूर्य कुंडली ,होरा
कुंडली , द्रेष्काण कुंडली ,चतुर्थांश
कुंडली , पंचमांश कुंडली , षष्ठांश
कुंडली , सप्तमांश कुंडली , अष्ठमांश
कुंडली , नवमांश कुंडली , दशमांश
कुंडली , एकादशांश कुंडली , द्वादशांश
कुंडली , षोडशांश कुंडली , विशांश
कुंडली , चतुर्विशांश कुंडली , सप्तविशांश
कुंडली , त्रिशांश कुंडली , खवेदांश
कुंडली , अक्ष्वेदांश कुंडली , षष्टयंश
कुंडली के इलावा पाद, उपपाद, मुंथादि का विचार किया जाता
है।