Wishing you all Happy and enlightening navratras: नवरात्र अर्थात सिर्फ नौ रातें नही अपितु जीवन की नवीन और नई रात्रियाँ भी है। जीवन में काम, क्रोध, लोभ, मोह व अहंकार का समावेश ही घनघोर रात्रि है। जिसमे प्रायः जीव उचित मार्ग के अभाव में भटकता रहता है। हमारे शास्त्रों में भी अज्ञान और विकारों को एक विकराल रात्रि के समान ही बताया गया है।
इन दुर्गुण रूपी रात्रि के समन ( नाश )के लिए व जीवन को एक नई दिशा नई उमंग व नया उत्साह देने की साधना, प्रक्रिया का नाम ही "नवरात्र" है। नवरात्र अर्थात जीवन की मूढ़ता रूपी रात्रि में एक नवीनता एक नयापन लाने का प्रयास ।
WWW.ASTRORRACHITA.IN
Astrorrachita Divinations is the Complete solution at one point for LIFE,PROFESSIONAL AND PERSONAL COACHING THROUGH DIVINATION SCIENCES. Spiritual Guidance tools available : Vedic and K.P. Astrology, Tarot Card Reading and Healing, Astro-Numerology, Palmistry,Vastu-Shastra (Residential and commercial), I-Ching, Angel Guidance and Chakra Balancing
Tuesday, September 30, 2014
HAPPY NAVRATRAS
Feeling Moody? How to beat it.?
If you are feeling moody, it means too much negativity has entered your energy field. Do not let it overtake you. Some simple techniques(from my personal diaries):
1, wash your face with cold water or atleast tepid. Not warm. It scares the face cells out of stupor and blood circulation is restored.
2. Comb your hair gently massaging your scalp. It untangles the tired crown chakra muscles and restablishes the antenna connection with the akasha tatva and the divine.
3. Get up from the bed/sofa where you are lying slumped. Wear something comfortable but smart enough (test: so u wd not be embarrased in front of ur neighbrs.)
4. Do something . Do some action which serves your family or your close ones. Some ppl read but thats too individual. Some ppl advise to chat with frds but that again requires 2 much energy that a bad mood is not allowing. Do something like cooking, cleaning, setting hw for kids etc which can be done quietly but gives u a feeling of:
a) achievement
b) feeling connected with energy bonds of your family/friend
5. Light an incense stick esp jasmine or sandalwood, perfect for mood lifting.
Within about 20 to 25 mins the endorphins will run thru ur body and u will be back to normal world :)
Good luck. Stay blessed.
Rrachita Gupta AstroRrachita
Monday, September 22, 2014
Obtained my "CERTIFIED ADVANCE PYRA VASTU EXPERT" -The Scientific Way of doing Vastu without demolitions
Looking forward to reaching out to maximum people and transforming lives with this "Live Vaastu" Energy knowledge and tools.
WWW.ASTRORRACHITA.IN
Ideal Vastu placement of rooms in your house
The movement of Sun determines Vaastu room placement:
कौन सा समय किस काम के लिए होता है
सूर्य, वास्तु शास्त्र को प्रभावित n करता है इसलिए जरूरी है कि सूर्य के अनुसार ही हम भवन निर्माण करें तथा अपनी दिनचर्या भी सूर्य के अनुसार ही निर्धारित करें।
1- सूर्योदय से पहले रात्रि 3 से सुबह 6 बजे का समय ब्रह्म मुहूर्त होता है। इस समय सूर्य घर के उत्तर-पूर्वी भाग में होता है। यह समय चिंतन-मनन व अध्ययन के लिए बेहतर होता है।
2- सुबह 6 से 9 बजे तक सूर्य घर के पूर्वी हिस्से में रहता है इसीलिए घर ऐसा बनाएं कि सूर्य की पर्याप्त रौशनी घर में आ सके।
3- प्रात: 9 से दोपहर 12 बजे तक सूर्य घर के दक्षिण-पूर्व में होता है। यह समय भोजन पकाने के लिए उत्तम है। रसोई घर व स्नानघर गीले होते हैं। ये ऐसी जगह होने चाहिए, जहां सूर्य की रोशनी मिले, तभी वे सुखे और स्वास्थ्यकर हो सकते हैं।
4- दोपहर 12 से 3 बजे तक विश्रांति काल(आराम का समय) होता है। सूर्य अब दक्षिण में होता है, अत: शयन कक्ष इसी दिशा में बनाना चाहिए।
5- दोपहर 3 से सायं 6 बजे तक अध्ययन और कार्य का समय होता है और सूर्य दक्षिण-पश्चिम भाग में होता है। अत: यह स्थान अध्ययन कक्ष या पुस्तकालय के लिए उत्तम है।
6- सायं 6 से रात 9 तक का समय खाने, बैठने और पढऩे का होता है इसलिए घर का पश्चिमी कोना भोजन या बैठक कक्ष के लिए उत्तम होता है।
7- सायं 9 से मध्य रात्रि के समय सूर्य घर के उत्तर-पश्चिम में होता है। यह स्थान शयन कक्ष के लिए भी उपयोगी है।
8- मध्य रात्रि से तड़के 3 बजे तक सूर्य घर के उत्तरी भाग में होता है। यह समय अत्यंत गोपनीय होता है यह दिशा व समय की।ती वस्तुओं या जेवरात आदि को रखने के लिए उत्तम है।
Tuesday, September 16, 2014
RAJYOGAS OR SPECIAL PLANETARY COMBINATIONS AS PER JAIMINI AS TROLOGY
Monday, September 15, 2014
Sunday, September 14, 2014
How would you know that you have actually forgiven someone?
When you are not obsessed about that person anymore, and can concentrate on other stuff. When you can think or talk about that person without anger or resentment. When talking or thinking about that person doesn’t hurt anymore and you don’t feel teary eyed. When instead of either overeating or starving, you eat normally. When instead of either yelling or sulking, you are yourself once again; that is when the forgiveness is complete."
Wednesday, September 10, 2014
PAST LIFE REGRESSION - PEEP INTO THE KARMIC JOURNEY OF THE SOUL
To understand & realize that past lives exist, its pretty simple. Why is one born with a silver spoon & one is born where even a meal is a challenge. Why is it that one gets success easily & one has to struggle all life. Why is it that one does criminal activity or tax evasion all life & yet live happily and one who’s honest suffers brutally. All of these are not random coincidences. What sort of life we live is directly dependent on the lessons we need to learn in this lifetime and we are provided with exactly what serves us to move fwd to learn those lessons. All ancient scriptures refer to reincarnation and there have been recorded instances of children across the planet, under the age of 5 who have been able to fully recall their past lives or can speak multiple languages fluently without having to learn them. To look for proof, I would refer one to Roger Woolger's work.
Now having accepted that past lives / re-incarnation as a concept exists, lets move to why recalling them. Now for this it’s important to understand why does re-incarnation as a process exist. Once a soul / energy incarnates in any form, they start building memories & learning. Sometimes they encounter events / circumstances / people who leave a lasting impression on them & some part of the encounter remains to be understood. Once understood, those memories / thought patterns will be deleted from the memory bank or the sub-conscious of the respective person. Any stuck memory of this kind also means that the person was unable to completely imbibe their lesson from that instance, hence it’s an opportunity for growth once that resolution is made. On a sub-conscious level, day in and day out, such unresolved memories are surfaced only for us to learn the requisite lesson. Now if this memory or thought pattern has served its purpose, it no longer creates the person’s physical reality or impacts it. While if an intense thought pattern / memory is triggered, it may sometimes attract several life situations/ circumstances to be able to draw the person’s conscious attention & focus to itself.
For example, if from a past life memory, a person has developed an understanding that “Marriage only brings suffering” then in the current life, they could have a physical situation where consciously they would like to marry but it isn’t happening or if they are married and then the thought patterns surfaces, it would mean they attract suffering only to realize they carry this understanding. Now one can keep living these kinds of thought patterns or memories or distorted lessons, till they use their conscious wisdom to look at the lesson from a different stand-point or maybe when they can go to a therapist when they feel guided to & address the root cause of the whole conflict in the respective past life.
This note isn’t intended to provide any proof though there are several people who have been able to go back and validate their past lives but my intention is to give another context to looking at the whole process & understanding that it’s not done for fun but we have serious repercussions in our work / relationships & health due to these energetic distortions that come from our past. Dealing with them through trust & surrender are the fastest way to experience the love that we are!
thx-Minal Arora
PROUD MOMENT: Life Coaching through SPIRITUAL TAROT WORKSHOP
ASCENSION UP THE SPIRITUAL MYSTERY PATH IS NO EASY WORK AND REQUIRES YEARS OF PATIENT LEARNING AND A GOD GIFTED APTITUDE.
I FEEL BLESSED TO CONTINUE LIGHTING UP PEOPLE'S LIVES BY PROVIDING ACCURATE AND TRANSFORMATIONAL LIFE COACHING TO MY CLIENTS.
RECENT MILESTONE OF MY JOURNEY IS THE INTENSE 1 ON 1 SESSION WITH MAA GYAAN SUVEERA, THE PINNACLE OF TAROT AND SPIRITUALITY KNOWLEDGE!! LOVE U MA AND ALWAYS KNEEL BEFORE YOUR BRIGHTNESS.
Forecast for September 2014 by Astrorrachita
मेष
|
आपके लिए यह महीना प्रणय सम्बन्धो में बिखराव लाएगा. पढाई में रूकावट आ सकती हैं. वैवाहिक जीवन भी तनावपूर्ण रहेगा. संयम एवं धैर्य अपनाये. नौकरीपेशा के पद में मान सम्मान . प्रियजनों के साथ अहंकार त्याग देंगे तो खुशहाली आपके साथ रहेगी.
|
वृषभ
|
आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी लेकिन सावधान रहे की इससे अहंकार का रूप न मिले. काम और व्यवसाय ले लिए उत्तम महीना हैं. पारिवारिक जीवन खास मधुर रहेगा और पैसे की स्थिति भी मज़बूत रहेगी. खेल कूद एवं स्पोर्ट्स में रूचि बढ़ेगी. मेडल मिल सकता हैं. सट्टेबाज़ी से बचे. ऑफिस में तनाव रहेगा. धार्मिक यात्रा हो सकती हैं. खर्चे पर नियंत्रण रखे.
|
मिथुन
|
शिक्षा या ट्रेनिंग से जुड़े लोगों के लिए बढ़िया महीना. आप जो बोलेंगे वही होगा और आपका फैन बेस बढ़ेगा. बिज़नेस से जुड़े लोगों के लिए अत्यधिक उत्तम महीना नए सूत्र बनाने का, काम को बढ़ाने का. छात्रों को परीक्षा में सफलता मिलेगी. नया घर या प्रॉपर्टी बनने का योग प्रबल. गलत संगत से बचे. पति या पत्नी से सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे और घर में रौनक का माहौल रहेगा. सेहत का ध्यान रखे.
|
कर्क
|
स्वाभिमान बढ़ेगा और अपना कार्य करने की इच्छा जाग्रत होगी. अपनी वाणी में नम्रता रखे नहीं तो झगड़ा पक्का होगा. संघर्ष से जूझने की शक्ति आएगी. मान्सिव तनाव रहेगा. योग और मैडिटेशन करते रहे. आध्यात्मिक संस्था से जुड़ेंगे तो मैं को शांति मिलेगी. विदेश यात्रा का प्रबल योग. आय के नए साधन बनेंगे.
|
सिंह
|
काम और ज़िम्मेदारी का बोझ बढ़ जायेगा. अपने को तैयार रखे. माता पिता से सम्बन्ध मधुर रखे अन्यथा घर में बहुत कहा सुनी हो सकती हैं. गुस्से पर काबू रखना बहुत ज़रूरी होगा. इस महीने आपके खून में गर्मी अधिक रहगी जो काम और आत्मीय रिश्तों दोनों को नुकसान पंहुचा सकती हैं. किसी तीर्थ स्थान की यात्रा करे. दान पुण्य करे. लाभ होगा.
|
कन्या
|
आपकी किस्मत इस माह चमकने वाली हैं. परिश्रम से काम करेंगे तो धन और प्रसिद्धि की बरसात होगी. कुछ समय ध्यान
में लगाये जिससे आपकी आध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ेगी, ऑरा में बैंगनी रंग का विकास होने से हर दिशा से सफलता आपके कदम चूमेगी. प्रेम सम्बन्ध बनेगा. अपने बॉस और सीनियर्स के साथ कंधे मिलके चलिए, देखिये आपकी कितनी जल्दी पदोन्नति होगी. स्त्र्र वर्ग अपनी सेहत का ध्यान रखे.
|
तुला
|
दिमाग में अजीब अजीब से ख्याल आते रहेंगे जितना वास्तविक जीवन से मेल नहीं होगा, अपने चंचल, भ्रमित दिमाग पर नियंत्रण पाये. अपनी सीमाओ में रहके भौतिक सुखों की कामना रखे. पति या पत्नी से कश्मकश रहेगी, दूरियां बढ़ेगी. प्रयत्न करके साथ मधुर पल बिताये जिससे रिश्ते विषैले न हो. बच्चों की पढाई पर ध्यान दे. उनका फोकस हिल हुआ हैं. इस माह को सावधानी से पार करे.
|
वृश्चिक
|
मिला जुला महीना रहेगा. पडोसी और मित्र सहायता करेंगे. मेल जोल बढ़ेगा. कार्य क्षेत्र में प्रतियोगिता का भाव रहेगा. अपना काम समय पर और निष्ठां से करते रहिये. बेकार के खर्चे बढ़ेंगे. आप कभी बहुत आत्मविश्वास अनुभव करेंगे और कभी एकदम स्फूर्ति में कमी. नियमित व्यायाम करे, हंसी मज़ाक का माहौल बनाये रखे, नया प्रोजेक्ट शुरू हो सकता हैं.
|
धनु
|
इस माह मस्ती और रोमांस का माहौल हैं. चिंताएं छोड़के अपने आप को बहने दे और समय को एन्जॉय करें, सीमा में रहके. अपने मित्रों और रिश्तेदारो के साथ घूमने पर्यटन के अवसर आएंगे. ऑफिस में आपके खिलाफ अगर कोई षड़यंत्र रच रहा हैं कुछ समय से तो उसकी भारी हार होगी. दांपत्य जीवन बेहद सुखी और प्यार से भरपूर.
अपने सपनो को अंजाम दे. शुभ माह.
|
मकर
|
अपना घर बनने क सपना बहुत शीघ्र पूरा होगा. नया वहां भी ले सकते हैं. घर में पत्नी और स्त्री वर्ग आपको सुख देगा. हर पार्टी में आप ही चमकेंगे. वैवाहिक जीवन में कुछ उतराव चढ़ाव रहेंगे. कार्य में ज़रूरत से ज़्यादा म्हणत करने पर ही फल मिलेंगे.
|
कुम्भ
|
विदेश जाने का योग उच्च शिक्षा अथवा कार्य के लिए. घर में टकराव और क्लेश की स्थिति. कृष पर नियंत्रण रखे. कोई नयी हॉबी क्लास से जुड़े और अपने को व्यस्त रखे. लेखन कार्य में सफलता. अगर अपना काम हैं तोह अपने वर्कर्स के साथ सहयोग दे. नौकरीपेशा के लिए अछा माह. नए मौके मिलेंगे. उत्साह से उन्हें पूरा करे.
|
मीन
|
बिज़नेस पक्ष के लिए अत्यधिक सफलता. नए काम बनेंगे और किस्मत चमकेगी नए ग्राहक बनने में. आपका व्यक्तित्व नए लोगो को आकर्षित करके आपके संपर्क में लाएगा. यह आगे जेक फायदा देंगे इसलिए अपना नेटवर्क बढ़ाये. अच्छी पुस्तके पढ़े और अपना ज्ञान का प्रकाश चारो और फैलाये. शांति हर क्षेत्र में आपके साथ रहेगी, घर में, काम पर. अपने शरीर को थकान से बचाये.
|