Astrorrachita Divinations is the Complete solution at one point for LIFE,PROFESSIONAL AND PERSONAL COACHING THROUGH DIVINATION SCIENCES. Spiritual Guidance tools available : Vedic and K.P. Astrology, Tarot Card Reading and Healing, Astro-Numerology, Palmistry,Vastu-Shastra (Residential and commercial), I-Ching, Angel Guidance and Chakra Balancing
Sunday, January 04, 2015
ASTROLOGICAL TIMING OF SURGERY affects its Success- GENERAL RULES TO PONDER
Are you 40+ ? Change your life!
बाज लगभग ७० वर्ष जीता है,
परन्तु अपने
जीवन के ४०वें वर्ष में आते आते उसे एक महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ता है।
उस अवस्था में उसके शरीर के तीन प्रमुख अंग निष्प्रभावी होने लगते हैं-
पंजे लम्बे और लचीले हो जाते है व
शिकार पर पकड़ बनाने में अक्षम होने लगते हैं।
चोंच आगे की ओर मुड़ जाती है और भोजन निकालने में व्यवधान उत्पन्न करने लगती है।
पंख भारी हो जाते हैं,
और सीने से चिपकने के कारण पूरे खुल नहीं पाते हैं, उड़ानें सीमित कर देते
हैं।
भोजन ढूँढ़ना, भोजन पकड़ना और भोजन खाना, तीनों प्रक्रियायें अपनी धार खोने लगती हैं।
उसके पास तीन ही विकल्प बचते हैं, या तो देह त्याग दे,
या अपनी प्रवृत्ति छोड़ गिद्ध की तरह
त्यक्त भोजन पर निर्वाह करे...
या फिर स्वयं को पुनर्स्थापित करे,
आकाश के निर्द्वन्द्व एकाधिपति के रूप में।
जहाँ पहले दो विकल्प सरल और त्वरित हैं,
वहीं तीसरा अत्यन्त
पीड़ादायी और लम्बा।
बाज पीड़ा चुनता है और स्वयं को पुनर्स्थापित करता है।
वह किसी ऊँचे पहाड़ पर जाता है,
एकान्त में अपना घोंसला बनाता है, और तब प्रारम्भ करता है पूरी प्रक्रिया।
सबसे पहले वह अपनी चोंच चट्टान पर मार मार कर तोड़ देता है..
अपनी चोंच तोड़ने से अधिक पीड़ादायक कुछ भी नहीं पक्षीराज के
लिये। तब वह प्रतीक्षा करता है चोंच के पुनः उग आने की।
उसके बाद वह अपने पंजे भी उसी प्रकार तोड़ देता है और प्रतीक्षा करता है पंजों के पुनः उग आने
की।
नये चोंच और पंजे आने के बाद वह अपने भारी पंखों को एक एक कर नोंच कर निकालता है और प्रतीक्षा करता पंखों के पुनः उग आने की।
१५० दिन की पीड़ा और प्रतीक्षा...
और तब उसे
मिलती है वही भव्य और
ऊँची उड़ान, पहले
जैसी नयी।
इस पुनर्स्थापना के बाद वह ३० साल और जीता है,
ऊर्जा, सम्मान और गरिमा के साथ।
प्रकृति हमें सिखाने बैठी है-
पंजे पकड़ के प्रतीक हैं, चोंच सक्रियता की, और पंख कल्पना को स्थापित करते हैं।
इच्छा परिस्थितियों पर
नियन्त्रण बनाये रखने की,
सक्रियता स्वयं के अस्तित्व की गरिमा बनाये रखने की,
कल्पना जीवन में कुछ नयापन बनाये रखने
की।
इच्छा, सक्रियता और कल्पना,
तीनों के तीनों निर्बल पड़ने लगते हैं,
हममें भी, चालीस तक आते आते।
हमारा व्यक्तित्व ही ढीला पड़ने
लगता है, अर्धजीवन में
ही जीवन समाप्तप्राय सा लगने लगता है,
उत्साह, आकांक्षा, ऊर्जा अधोगामी हो जाते हैं।
हमारे पास भी कई विकल्प होते हैं-
कुछ सरल और त्वरित,
कुछ पीड़ादायी।
हमें भी अपने जीवन के विवशता भरे
अतिलचीलेपन को त्याग कर नियन्त्रण दिखाना होगा-बाज के पंजों की तरह।
हमें भी आलस्य उत्पन्न करने वाली वक्र
मानसिकता को त्याग कर ऊर्जस्वित
सक्रियता दिखानी होगी-बाज की चोंच की तरह।
हमें भी भूतकाल में जकड़े अस्तित्व के
भारीपन को त्याग कर
कल्पना की उन्मुक्त उड़ाने
भरनी होंगी-बाज के
पंखों की तरह।
१५० दिन न सही, तो एक माह
ही बिताया जाये, स्वयं को पुनर्स्थापित करने में। जो शरीर और मन से चिपका हुआ है, उसे तोड़ने और नोंचने में पीड़ा तो होगी ही,
बाज तब उड़ानें भरने को तैयार होंगे, इस बार उड़ानें और ऊँची होंगी, अनुभवी होंगी, अनन्तगामी होंगी।
तो 2015 स्वयं के पुनर्स्थापन के लिए ....
Tuesday, December 30, 2014
ASTRO- NUMEROLOGY AND 2015 FORECAST GUIDANCE by AstroRrachita
.jpg)
- the ability to peep into your future
- the strengths bestowed by the planets and the stars to support your ventures.
- the kinds of activities that will be successful
- unique challenges you will face that year
- what attitude or behaviour you should adopt or reject to make a better life and inter personal relations in that year.
- WRITE OUT YOUR DATE OF BIRTH
- WRITE OUT YOUR DAY NUMBER
- Then add the MONTH NUMBER + DAY NUMBER
- ADD THIS TO THE TOTAL OF THE UNIVERSAL YEAR NUMBER. In case of 2015, we add 2+0+1+5= 8
- BELOW IS THE INTERPRETATION AND FORECAST FOR THE PERSONAL YEAR NUMBER
किसी राशि विशेष में ही ग्रह उच्च क्यों
किसी राशि विशेष में ही ग्रह उच्च क्यों ?
कोई ग्रह किसी राशी विशेष या नक्षत्र में ही क्यों उच्च होता है यह एक विचारणीय प्रश्न है. इसके लिए अलग अलग विद्वानों के अलग अलग मत हैं. चूंकि ज्योतिष शास्त्र वेद अंश है इसीलिए इसकी मौलिक मान्यताएं वेद सम्मत अर्थात अध्यात्मिक पक्ष को लेकर होनी चाहियें. इसी अध्यात्मिक पक्ष को लेकर द्वादश स्थान मोक्ष स्थान निर्धारित किया गया है.
सूर्य मेष राशि के दशम अंश में परमोच्च माना गया है. मेष राशी का दशम अंश अश्विनी नक्षत्र में पड़ता है. अब रोचक बात यह है की क्यों सूर्य किसी और नक्षत्र में उच्च नहीं माना गया. कारण स्पष्ट है सूर्य आत्मा है, वेदों के अनुसार सूर्य समस्त संसार की आत्मा है. अश्विनी नक्षत्र जो की केतु का नक्षत्र है और केतु को ज्योतिष शास्त्र में मोक्ष कारक माना गया है. आत्मा का परम लक्ष्य मोक्ष है, इसीलिये सूर्य मेष राशी में उच्च हो जाता है.
चन्द्र मन का कारक है. यह वृषभ राशी के तृतीय अंश पर उच्च माना गया है. वृषभ राशी का तृतीय अंश कृतिका नक्षत्र अर्थात सूर्य के नक्षत्र में होता है. मन जब आत्मा ( सूर्य ) को प्राप्त कर लेता है तो अपने गंतव्य को पा लेता है अत: यहाँ चंद्रमा उच्चता प्राप्त कर लेता है.
मंगल एक क्षत्रिय वृति वाला ग्रह है. शत्रु ग्रह की राशी मकर में अपने ही नक्षत्र धनिष्ठा में स्थित रहकर अपार सुख पाता है यह उसकी क्षत्रिय प्रवृति को संतुष्टि देता है और वो अपने लक्ष्य यानी शत्रु के घर में विजेता की तरह रहता है.
बुध अपनी ही राशी कन्या में हस्त नक्षत्र में उच्चता पा जाता है क्योंकि बुध बुद्धि का प्रतिनिधित्व करता है. अच्छी बुद्धि के लिए यह आवश्यक है की वो किसी को हानि ना पहुंचाए , उससे किसी का बुरा ना हो. ऐसा तब होता है जब बुद्धि मन और भावना के साथ संतुलन बना लेती है और ये संभव होता है चन्द्र के नक्षत्र हस्त में जो की मन और भावना का प्रतिनिधित्व करता है.
गुरु एक अध्यात्मिक और ज्ञान का पुंज ग्रह है. यह कर्क राशी के अंतर्गत पुष्य नक्षत्र में उच्च होता है. कर्क राशी का स्वामी चंद्रमा और पुष्य नक्षत्र का स्वामी शनि है. यदि ज्ञान भावनात्मक स्थिति में रहता हुआ भी एकांत और वैराग्य की स्थिति प्राप्त कर सके तो ये उसकी परम साधना होगी. अत: यहाँ ये अपनी उच्च स्थिति प्राप्त कर लेता है क्योंकि चन्द्र भावना और शनि एकांतवास और वैराग्य का प्रतिनिधि ग्रह है.
शुक्र विलास का कारक है और ज्ञान से उसे मोह नहीं. शुक्र मीन राशी जो की गुरु की राशी है के अंतर्गत रेवती नक्षत्र जो की बुध का नक्षत्र है में उच्चता प्राप्त कर लेता है. यदि यह विलास का प्रतिनिधि ज्ञान राशी मीन में बुद्ध के नक्षत्र रेवती में जो की सम्यक बुद्धि का प्रतीक है में रहता है तो अपने परम लक्ष्य को प्राप्त करता है और उच्च हो जाता है.
शनि निर्धनता और अभाव का प्रतीक है. यदि यह विलास राशी तुला जो की शुक्र की राशि है और इस राशी के अंतर्गत गुरु के नक्षत्र विशाखा में विश्राम पाता है तो उच्चता को प्राप्त होता है. यदि यह विलास के वातावरण में भी ज्ञान की स्थिति को सम्भाल लेता है तो यह अपने परम लक्ष्य को पा जाता है और इसकी यही स्थिति इसे यह सब उपलब्ध कराती है
Saturday, December 27, 2014
Tarot - A Reflection of our Human Journey
Most classic Tarot decks are comprised of 78 cards, divided into a Major Arcana (22 cards) and a Minor Arcana (56 cards). The Major Arcana cards, also called trump cards, are important because they represent significant life events on a large scale, or they can stand for literal people in your life -- sometimes you'll draw a card that even resembles the person in question!
In general, Major Arcana cards impart messages of greater weight than the Minor Arcana cards, so beginning Tarot readers should learn the meaning of these cards first. It's wise to note when your Tarot reading turns up many Major Arcana cards, because that's a good indicator you are going through a dramatic period in your life.
Each Major Arcana card is numbered, following a sequence of archetypal life stages from the beginning (the innocent and eager Fool) to the end (The World, a card of completion). The cards depict universal characters and situations, moving through the ups and downs of life, and they take on different meanings depending on what type of question you ask, where they turn up in your spread and whether they display right-side-up or reversed.
In general, Major Arcana cards impart messages of greater weight than the Minor Arcana cards, so beginning Tarot readers should learn the meaning of these cards first. It's wise to note when your Tarot reading turns up many Major Arcana cards, because that's a good indicator you are going through a dramatic period in your life.
Each Major Arcana card is numbered, following a sequence of archetypal life stages from the beginning (the innocent and eager Fool) to the end (The World, a card of completion). The cards depict universal characters and situations, moving through the ups and downs of life, and they take on different meanings depending on what type of question you ask, where they turn up in your spread and whether they display right-side-up or reversed.
In general, Major Arcana cards impart messages of greater weight than the Minor Arcana cards, so beginning Tarot readers should learn the meaning of these cards first. It's wise to note when your Tarot reading turns up many Major Arcana cards, because that's a good indicator you are going through a dramatic period in your life.
Each Major Arcana card is numbered, following a sequence of archetypal life stages from the beginning (the innocent and eager Fool) to the end (The World, a card of completion). The cards depict universal characters and situations, moving through the ups and downs of life, and they take on different meanings depending on what type of question you ask, where they turn up in your spread and whether they display right-side-up or reversed.
In general, Major Arcana cards impart messages of greater weight than the Minor Arcana cards, so beginning Tarot readers should learn the meaning of these cards first. It's wise to note when your Tarot reading turns up many Major Arcana cards, because that's a good indicator you are going through a dramatic period in your life.
Each Major Arcana card is numbered, following a sequence of archetypal life stages from the beginning (the innocent and eager Fool) to the end (The World, a card of completion). The cards depict universal characters and situations, moving through the ups and downs of life, and they take on different meanings depending on what type of question you ask, where they turn up in your spread and whether they display right-side-up or reversed.
Thursday, December 25, 2014
Friday, December 12, 2014
Feng Shui and Aroma List
Aroma Therapy is a simple and pleasant way to bring a missing Fengshui element into your home.
Lavender: a relaxing smell that brings calmness to all thosearound.have a lavender candle burning during big family functions.
Lemon: an uplifting smell that brings clarity. Great to use when you are studying. Also excellent to give your home a sparkling, clean smell.
Eucalyptus: A good scent to keep colds at bay during the winter season.the smell is invigorating and helps to reduce congestion.
Tea Tree: a great oil to be used as a disinfectant in your mop water. You can also add lemon oil to get that light, clean smell.
Fragrant flowers like Gardenias and Lilacs are great for stimulating energy.
Given below are some more common element aromas that are easy to find and generally inexpensive.
WOOD ELEMENT(GREEN): Chamomile, Clary Sage, Eucalyptus, sweet marjoram
FIRE ELEMENT(SPICY): Sweet basil, clove, cinnamon, black pepper, coriander
EARTH ELEMENT (EARTHY): Sage, sandalwood, pine, frankincense, cedar
METAL (CITRUS): Orange, Lemon, grapefruit, tangerine, Citronella, bergamot
WATER ELEMENT: Floral lavender, Ylang Ylang, Violet, Rose, Geranium
Play with the scents and identify your reactions to the different smells. The uplifting lilac may depress you coz it triggers a past painful memory. Listen to your intuition and it will guide you.
Ach. Rrachita Gupta
Monday, December 08, 2014
Six Shastras of Ancient India
Six Shastras of Ancient India.
2)Yog Shastra:- Patanjali is foundr of this shastra. it decribe way and features of Yoga.
3) Nyayashastra(Law):- Gautam Muni founded this Shastra.
4) Vaisheshik Shastra:- This science fonded by Kanak Muni.
5) Purvamimansa:- Its Founded by Jeminy Muni.
6) Uttar Mimansa Shastra:- It is Founded by Baadrayan Vyas.
Trees to Be planted near Home for Good and Evil Results
EAST DIRECTION
- PEEPUL IN EAST - FEAR AND DESTITUTION
- BANYAN IN EAST - FULFILLMENT OF DESIRES
- POMEGRANATE IN S.E. - AUSPICIOUS
- PEEPAL, BANYAN, PAKAR AND GULAR IN S.E. - AGONY AND DEATH
- PAKAR IN SOUTH-DISEASE AND DEFEAT
- GULAR IN SOUTH - AUSPICIOUS
- BASIL (TULSI) IN SOUTH OF HOUSE - PANGS OF DEATH
- IMLI - AUSPICIOUS
- BANYAN IN WEST - DEATH OF WIFE AND SON
- MANGO IN WEST - LOSS OF WEALTH
- PEEPAL IN WEST - AUSPICIOUS
- WOOD APPLE (BEL) - AUSPICIOUS
- GULAR IN NORTH - EYE PROBLEM
- PAKAR/KATECHU IN NORTH - AUSPICIOUS
- ANWALA - AUSPICIOUS
- JACK FRUIT - AUSPICIOUS
Monday, December 01, 2014
Benefits of OM CHANTING
ॐ के 11 शारीरिक लाभ:
ॐ अर्थात् ओउम् तीन अक्षरों से बना है,
जो सर्व विदित है ।
अ उ म् ।
"अ" का अर्थ है उत्पन्न होना,
"उ" का तात्पर्य है उठना, उड़ना अर्थात् विकास,
"म" का मतलब है मौन हो जाना अर्थात्"ब्रह्मलीन" हो जाना।
ॐ सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति और पूरी सृष्टि का द्योतक है।
ॐ का उच्चारण शारीरिक लाभ प्रदान करता है।
जानें,
ॐ कैसे है स्वास्थ्य वर्द्धक और अपनाएं आरोग्य के लिए मात्र ॐ के उच्चारण का मार्ग.
1, ॐ और थायरायडः
ॐ के दूसरे अक्षर का उच्चारण करने से गले में कंपन पैदा होती है जो कि थायरायड ग्रंथि पर सकारात्मक प्रभाव डालता है।
2. ॐ और घबराहटः
अगर आपको घबराहट या अधीरता होती है तो ॐ के उच्चारण से उत्तम कुछ भी नहीं।
3. ॐ और तनावः यह शरीर के विषैले तत्त्वों को दूर करता है,
अर्थात तनाव के कारण पैदा होने वाले द्रव्यों पर नियंत्रण करता है।
4. ॐ और खून का प्रवाहः
यह हृदय औरख़ून के प्रवाह को संतुलित रखता है।
5. ॐ और पाचनः
ॐ के उच्चारण से पाचन शक्ति तेज़ होती है।
6. ॐ लाए स्फूर्तिः
इससे शरीर में फिर से युवा वस्था वाली स्फूर्तिका संचार होता है।
7. ॐ और थकान:
थकान से बचाने के लिए इससे उत्तम उपाय कुछ और नहीं।
8. ॐ और नींदः
नींद न आने की समस्या इससे कुछ ही समय में दूर हो जाती है। रात को सोते समय नींद आने तक मन में इसको करने से निश्चित नींद आएगी।
9. ॐ और फेफड़े:
कुछ विशेष प्राणायाम के साथ इसे करने से फेफड़ों में मज़बूती आती है।
10. ॐ और रीढ़ की हड्डी:
ॐ के पहले शब्द का उच्चारण करने से कंपन पैदा होती है।
इन कंपन से रीढ़ की हड्डी प्रभावित होती है और इसकी क्षमता बढ़ जाती है
11. ॐ दूर करे तनावः
अनेक बार ॐ का उच्चारण करने से पूरा शरीर तनाव-रहित हो जाता है।
आशा है आप अब कुछ समय जरुर देगें साथ ही इसे उन लोगों तक भी पहुंचाये गे जिनकी आपको फिक्र है पहला सुख निरोगी काया ।। अपना ख्याल रखिये